एक दिन पहले दोस्त डिविलियर्स को पता था, विराट लगाने वाले हैं 71वां शतक
अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने लगाया अपना 71वां शतक।
अद्यतन - सितम्बर 9, 2022 9:27 पूर्वाह्न

पूर्व दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान और विराट कोहली के करीबी दोस्त, एबी डिविलियर्स ने लंबे समय से चले आ रहे कोहली के शतक के सूखे को समाप्त करने के बाद भारतीय दिग्गज को बधाई दी। भारत के एशिया कप के आखिरी सुपर-4 मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ विराट ने अपने करियर अंतरराष्ट्रीय करियर का अपना 71 वां शतक बनाया।
डिविलियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) टीम के पूर्व साथी को बधाई देने के लिए एक ट्वीट किया और साथ ही में इस मैच से पहले कोहली के साथ हुई बातचीत का खुलासा किया। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें पता था कि कोहली इस मैच में एक बड़ी पारी खेलने वाले हैं। इस मैच में टीम इंडिया ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 200 रन का आंकड़ा आसानी से पार कर लिया।
एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली का 71वां शतक पूरा होते ही एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि “एक दिन पहले ही उनकी और विराट की बात हुई है। और, उनसे बात कर उन्हें पता चल चुका था कि कुछ बड़ा होने वाला है।”
यहां देखिए विराट कोहली के शतक के बाद एबी डिविलियर्स का ट्वीट
When I spoke to him yesterday I knew something was brewing💪
Well played my friend— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) September 8, 2022
कोहली की पारी के बारे में बातकरें तो, दाएं हाथ के बल्लेबाज ने स्टैंड-इन कप्तान केएल राहुल के साथ पारी की शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 100 से अधिक रनों की पार्टनरशिप की। राहुल के आउट होने के बाद भी, कोहली ने अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखी। वह नियमित अंतराल पर बाउंड्री लगाने के अलावा विकेटों के बीच भी आसानी से सिंगल्स और डबल्स लेते रहे।
दाएं हाथ का ये बल्लेबाज डेथ ओवर्स में अफगानिस्तान के गेंदबाजी लाइन-अप के खिलाफ जमकर रन बनाए। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 61 गेंदों पर 122 रन जड़े, जो T20I क्रिकेट में उनका पहला शतक है। इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली के बल्ले से आखिरी शतक साल 2019 के नवंबर महीने में बांग्लादेश के खिलाफ आया था।