IPL 2023: मुझे शुभमन गिल के आत्मविश्वास से काफी प्यार है: सुरेश रैना

भारत और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना को शुभमन गिल की बल्लेबाजी काफी अच्छी लगी। उन्होंने भारतीय युवा बल्लेबाज की जमकर प्रशंसा की।

Advertisement

Suresh Raina and Shubman Gill (Pic Source-Twitter)

26 मई को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के क्वालीफायर 2 में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को करारी शिकस्त दी। इस मैच में गुजरात टाइटंस की ओर से युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 60 गेंदों में 129 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली जिसमें 7 चौके और 10 छक्के मौजूद है।

Advertisement
Advertisement

उनकी इस बल्लेबाजी की वजह से गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 233 रन बनाए। बता दें, यह शुभमन गिल का इस सीजन का तीसरा शतक था। उन्होंने मुंबई इंडियंस के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा और सभी पर कड़ा प्रहार किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस 18.2 ओवर में 171 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 38 गेंदों में 7 चौके और दो छक्कों की मदद से 61 रनों की बहुमूल्य पारी खेली जबकि तिलक वर्मा ने 14 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 43 रन बनाए। कैमरून ग्रीन ने 30 रन का योगदान दिया।

हालांकि भारत और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना को शुभमन गिल की बल्लेबाजी काफी अच्छी लगी। उन्होंने भारतीय युवा बल्लेबाज की जमकर प्रशंसा की। साथ ही रैना ने गिल के छक्कों की भी तारीफ की।

मुझे शुभमन गिल का आत्मविश्वास काफी अच्छा लगा: सुरेश रैना

सुरेश रैना ने जिओसिनेमा को बताया कि, ‘इतने बड़े मुकाबले में जिस शांत मन से शुभमन गिल ने यह पारी खेली वो सच में तारीफ के पात्र है। इतने बड़े मुकाबलों के लिए बॉडी लैंग्वेज बहुत ही जरूरी होता है। जो छक्के उन्होंने मुकाबले में मारे उन्हें हम पिकअप शॉट्स कहते हैं। उन्होंने कार्तिकेय को भी काफी अच्छी तरह से खेला और अपने शॉट्स को बिना डरे मारा।’

इसी के साथ सुरेश रैना ने गिल की तुलना विराट कोहली, रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी से की। पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘मुझे शुभमन गिल के आत्मविश्वास से काफी प्यार हो गया है और जो भरोसा वो अपने ऊपर जताते हैं वो भी सच में काफी अच्छा है। विराट कोहली जैसे बड़े मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं गिल ने भी वैसा ही किया। पिछले साल हमने जोस बटलर को भी देखा था और वैसा ही प्रदर्शन हमने आज इस मैच में भी देखा। मुझे पूरा भरोसा है कि आने वाले बड़े मुकाबलों गिल विराट कोहली, रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी जैसा प्रदर्शन करेंगे।’

Advertisement