दीप्ति शर्मा के विवादास्पद रनआउट को लेकर स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन ने दी अपनी प्रतिक्रिया

24 सितंबर को खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड महिला टीम को 16 रन से मात देकर तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया।

Advertisement

deepti sharma controversial run-out (pic source-twitter)

24 सितंबर को खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड महिला टीम को 16 रन से मात देकर तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। यह मैच भारत की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला था।

Advertisement
Advertisement

हालांकि यह मैच झूलन गोस्वामी के आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के साथ-साथ चार्लोट डीन के विवादास्पद रन आउट के लिए भी जाना जाएगा। बता दें, इंग्लैंड टीम को जीत के लिए 17 रन की दरकार थी और उनका आखिरी विकेट बचा था। टीम की ओर से चार्लोट डीन और फ्रेया डेविस क्रीज़ पर मौजूद थी और भारतीय टीम की ओर से दीप्ति शर्मा गेंदबाजी कर रही थी।

दीप्ति शर्मा फ्रेया डेविस को 44वें ओवर की तीसरी गेंद फेंकने जा रही थी, लेकिन गेंद फेंकने से पहले ही डीन नॉन-स्ट्राइकर एंड से आगे बढ़ गई जिसके चलते दीप्ति ने उन्हें मांकड़ के जरिए रन आउट कर दिया। हाल ही में नियमों में बदलाव करते हुए ICC ने इस तरह से खिलाड़ी को आउट करने की सहमति दी है।

इस मांकड़ को तमाम लोगों ने अपनी-अपनी नजरिए से देखा है, किसी ने इसको सही ठहराया है तो वहीं कुछ लोग दीप्ति शर्मा के इस विवादास्पद रन आउट से नाराज है। इसी घटना को लेकर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात सामने रखी है।

मैं ऐसे मुकाबले जीतना पसंद नहीं करूंगा:स्टुअर्ट ब्रॉड ने किया ट्वीट

स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस घटना के बाद ट्वीट किया कि, मुझे मांकड़ की बहस वाकई दिलचस्प लगती है। सब लोगों की सोच एक-दूसरे से काफी अलग है लेकिन अगर मेरे से पूछा जाए तो मैं व्यक्तिगत रूप से इस तरह से मैच नहीं जीतना चाहूंगा।’ वहीं जेम्स एंडरसन ने कहा कि, ‘कभी समझ नहीं आएगा कि खिलाड़ियों को ऐसा करने की क्या जरूरत है?’

MCC कानून 41.16.1 कहता है कि, जब भी नॉन स्ट्राइकर, गेंदबाज़ के गेंद फेंकने से पहले या फेंकने समय अपनी क्रीज़ को छोड़ देता है तो गेंदबाज उन्हें रनआउट कर सकते हैं।

Advertisement