तो क्या चौथा टेस्ट स्टीव स्मिथ का भारतीय जमीन पर आखिरी टेस्ट मैच होगा?

9 मार्च से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चौथा और अंतिम टेस्ट मुकाबला शुरू हो रहा है।

Advertisement

Steve Smith (Photo Source: Twitter)

9 मार्च से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चौथा और अंतिम टेस्ट मुकाबला शुरू हो रहा है। इस महत्वपूर्ण टेस्ट मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के अनुभवी खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने संकेत दिया है कि यह टेस्ट भारतीय सरजमीं पर उनका आखिरी टेस्ट हो सकता है।

Advertisement
Advertisement

बता दें, अभी तक स्मिथ ने अपने करियर में भारत में सिर्फ तीन टेस्ट सीरीज खेली हैं। 2017 में जब उन्होंने दूसरी बार भारत का दौरा किया था उसमें उन्होंने कप्तान के रूप में पुणे टेस्ट में अपनी टीम को जीत दिलाई थी। पुणे टेस्ट में स्टीव स्मिथ ने भारतीय गेंदबाजों को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और दूसरी पारी में मैच जिताऊ शतक जड़ा।

पर्थ नाउ के मुताबिक स्टीव स्मिथ ने कहा कि, ‘मुझे नहीं लगता कि अब मैं यहां वापस आ पाऊंगा, लेकिन देखते हैं आगे क्या होता है। 4 साल काफी लंबा समय होता है। मैं इस खेल का पूरा लुफ्त उठाना चाहूंगा। उम्मीद करता हूं कि हम दर्शक का मनोरंजन कर पाए और इस सीरीज को अच्छी तरह से खत्म करें।’

दोनों टीमें चौथे टेस्ट के लिए पूरी तरह से हैं तैयार

अभी तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में भारत 2-1 से आगे चल रहा है। पहला टेस्ट नागपुर में खेला गया था जिसमें भारत ने एक पारी और 132 रन से जीत दर्ज की थी। दूसरे टेस्ट को उन्होंने 6 विकेट से अपने नाम किया था।

पैट कमिंस की अनुपलब्धता में तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी स्टीव स्मिथ ने की थी जिसमें उन्होंने 9 विकेट से जीत दर्ज की। भारत के लिए चौथा टेस्ट मैच जीतना बेहद जरूरी है। अगर भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बनानी है तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में जीत दर्ज करनी होगी। ऑस्ट्रेलिया पहले से ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है। यह आखिरी टेस्ट सच में कमाल का होने वाला है।

Advertisement