ग्रीम स्मिथ का भारत से है काफी मजबूत वाला कनेक्शन

मुझे याद है कि जब वीरेंद्र सहवाग और सचिन ने हमारे खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी और हमें हर तरफ रन मारे थे तब मैं अपने रूम में बैठा हुआ सोच रहा था: ग्रीम स्मिथ

Advertisement

Sachin Tendulkar and Greame Smith (Pic Source-Twitter)

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और SA20 लीग के कमिश्नर ग्रीम स्मिथ ने भारत के बारे में अपनी कुछ यादों को ताजा किया।
बता दें, एक खिलाड़ी और प्रचारक के रूप में स्मिथ कई बार भारत आ चुके हैं।

Advertisement
Advertisement

ग्रीम स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका टीम की कप्तानी की है और उनकी कप्तानी में टीम ने कई मुकाबलों में जीत दर्ज की है। स्मिथ की कप्तानी में टीम ने नई ऊंचाइयों को छुआ है। उन्हें हमेशा बेहतरीन कप्तानों में गिना जाता है।

बता दें, ग्रीम स्मिथ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स (RR) की ओर से भी खेल चुके हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2011 और 2006 चैंपियंस ट्रॉफी में भी उन्होंने दक्षिण अफ्रीका टीम की कप्तानी की थी। वायकॉम 18 के एक इवेंट में स्पोर्ट्सकीड़ा के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने भारतीय टीम को लेकर कई चीजों के बारे में बताया।

वीरेंद्र सहवाग और सचिन ने 2011 वर्ल्ड कप में हमारे खिलाफ काफी शानदार बल्लेबाजी की थी: ग्रीम स्मिथ

ग्रीम स्मिथ ने कहा कि, ‘एक खिलाड़ी के रूप में मैंने कई सालों तक दक्षिण अफ्रीका टीम की ओर से खेला है। बहुत सी यादें हैं जिनको मैं भूल नहीं पाऊंगा। उनमें से एक 2011 वर्ल्ड कप की है जब हमने भारत को मात दी थी लेकिन उसके बाद उन्होंने टूर्नामेंट अपने नाम किया था।’

उन्होंने आगे कहा कि, ‘ मुझे याद है कि जब वीरेंद्र सहवाग और सचिन ने हमारे खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी और हमें हर तरफ रन मारे थे तब मैं अपने रूम में बैठा हुआ सोच रहा था। भारतीय प्रशंसक कि वो आवाज़ और वो जोश खेल के प्रति मैं कभी नहीं भूल सकता।’

बता दें, दक्षिण अफ्रीका ने उस मैच में भारत को 3 विकेट से मात दी थी। सहवाग और सचिन ने पहले विकेट के लिए 17.2 ओवर में 142 रन की साझेदारी की थी। हालांकि इसके बाद डेल स्टेन की घातक गेंदबाजी के चलते भारत यह मैच हार गया।

स्मिथ ने आगे कहा कि, ‘ हम सब जानते हैं कि भारत दुनिया में क्रिकेट के सबसे मजबूत मार्केट है। यहां पर तमाम लोग क्रिकेट के काफी बड़े प्रशंसक हैं और IPL को भी यह लोग काफी प्यार करते हैं। मुझे यहां आकर हमेशा बहुत अच्छा लगता है।’

Advertisement