2003 वर्ल्ड कप में अब्दुल रज्जाक द्वारा सचिन तेंदुलकर का कैच छोड़ने को लेकर कैफ ने दिया बड़ा बयान

2003 वर्ल्ड कप में भारत ने पाक्सितान को 6 विकेट से हराया था।

Advertisement

Mohammad Kaif. (Photo Source: Twitter)

भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने उस समय को याद किया जब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम अपने साथी ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक से नाराज हो गए थे। यह घटना 2003 के एकदिवसीय विश्वकप में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के दौरान हुई थी। बता दें, इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से मात देकर जीत दर्ज की थी।

Advertisement
Advertisement

भारत की ओर से मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 98 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। उस मैच में सचिन के सामने पाकिस्तान के सभी गेंदबाज बेबस नजर आ रहे थे। हालांकि कैफ ने बताया कि पाकिस्तान के ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने सचिन का एक कैच छोड़ दिया था जिसकी वजह से वसीम अकरम उनपर बहुत ज्यादा गुस्सा हुए थे।

स्पोर्ट्सकीड़ा के हवाले से कैफ ने कहा कि, अब्दुल रज्जाक गेंदबाज के ठीक बगल में खड़े हुए थे। अगर वो मिड ऑफ पर खड़े होते तो आराम से सचिन का कैच पकड़ लेते। सचिन ने पाकिस्तान को दोबारा मौका नहीं दिया और 75 गेंदों में 98 रन की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का जड़ा था।

उस मुकाबले के दौरान माहौल कुछ और ही था: मोहम्मद कैफ

कैफ ने शोएब अख्तर से बात करते हुए कहा कि, भारत और पाकिस्तान के बीच जो माहौल रहता है वह काफी अलग होता है। इस मुकाबले में भी कुछ वैसा ही देखने को मिला था। अगर रज्जाक सचिन तेंदुलकर का कैच मिड ऑफ में पकड़ लेते तो मुकाबला काफी रोमांचक हो जाता। मुझे आज भी याद है कि वसीम अकरम अब्दुल रज्जाक से काफी नाराज थे कि वो मिड ऑफ में क्यों नहीं खड़े हुए। वो बिल्कुल गेंदबाज के बगल में खड़े हुए थे।

बता दें, टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के ग्रुप स्टेज मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से मात दी थी। दोनों ही टीमें आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का बेसब्री से इंतजार कर रही होगी। यह टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है। भारत और पाकिस्तान के बीच अगला मुकाबला 23 अक्टूबर 2022 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगा।

Advertisement