ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022: तो इस वजह से मिचेल स्टार्क को अफगानिस्तान के खिलाफ प्लेइंग XI में नहीं किया गया था शामिल

मिचेल स्टार्क की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 4 रन से मात दी लेकिन इसके बावजूद वो सेमीफाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाई।

Advertisement

Mitchell Starc (Pic Source-Twitter)

ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने आखिरी सुपर 12 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ मिचेल स्टार्क को प्लेइंग XI में जगह नहीं दी थी। तमाम लोग मैनेजमेंट के इस फैसले से हैरान हो गए थे क्योंकि मेजबान को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए यह मैच जीतना लंबे अंतर से बेहद जरूरी था। उनकी गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 4 रन से मात दी लेकिन इसके बावजूद वो सेमीफाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाई।

Advertisement
Advertisement

बता दें, मिचेल स्टार्क ने 2022 टी-20 वर्ल्ड कप में कुल 3 विकेट लिए थे। स्टार्क खुद इस फैसले से हैरान रह गए थे और हाल ही में उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि इसके बाद उन्होंने चयनकर्ताओं के चेयरमैन जॉर्ज बेली से काफी देर तक इस फैसले को लेकर बातचीत की। उन्होंने बताया कि उनके और जॉर्ज बेली के बीच काफी लंबे समय तक काफी अच्छी बातचीत हुई।

ICC वेबसाइट के मुताबिक मिचेल स्टार्क ने अफगानिस्तान के खिलाफ प्लेइंग XI में जगह ना मिलने को लेकर कहा कि, ‘मेरी और जॉर्ज बेली के बीच में बात हुई थी। टीम मैनेजमेंट के दिमाग में उस समय काफी अलग-अलग चीजें चल रही थी और इसी वजह से उनको प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया।’

टी-20 क्रिकेट में अपने भविष्य को लेकर स्टार्क ने आगे कहा कि, ‘मैं अभी भी ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 क्रिकेट खेलना चाहता हूं लेकिन अब तीनों ही प्रारूपों को खेलना मेरे बस की बात नहीं है। अगला टी-20 वर्ल्ड कप आने में अभी भी काफी समय है, हालांकि इसको लेकर अभी बातचीत चल रही है।’

आखिर क्यों नहीं खेल रहे स्टार्क IPL में?

मिचेल स्टार्क ने IPL में ना खेलने को लेकर कहा कि, ‘मैं IPL में जरूर खेलता लेकिन बिना ब्रेक लिए 12 महीने क्रिकेट खेलना मेरे बस की बात नहीं है। आपको क्या लगता है लगातार 12 महीने क्रिकेट खेलना आसान काम है? क्या मैं इससे पूरी तरह से थक नहीं जाऊंगा? क्या यह मेरे टेस्ट क्रिकेट में प्रभाव नहीं डालेगा? आप बस बैठकर यह कह सकते हैं कि उन्हें IPL में खेलना चाहिए क्योंकि वो कमाल के टी-20 गेंदबाज हैं। लेकिन उसका भी अपना प्रभाव है। मैं जो भी फैसले लेता हूं उसको लेकर बिल्कुल भी गलत नहीं सोचता। मैं इन सब चीजों को ज्यादा बदल नहीं सकता।

टेस्ट हमेशा टॉप पर रहेगा। यह फॉर्मेट लिमिटेड ओवर्स के फॉर्मेट से काफी ऊपर है। IPL पीरियड के समय ब्रेक ले सकता हूं लेकिन टेस्ट क्रिकेट से नहीं। एक और बात यह भी है कि मैं अपनी पत्नी एलिसा हिली के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहता हूं। यह इतना आसान नहीं है कि आप एक तरफ क्रिकेट खेलते रहे और दूसरी तरफ अपने परिवार वालों के साथ समय भी बिताते रहे।’

Advertisement