एलेक्स हेल्स इस समय सिर्फ टी-20 क्रिकेट के बारे में ही सोच रहे हैं

मेरे हिसाब से इस समय मैं टी-20 क्रिकेट में ही ज्यादा फोकस कर रहा हूं और वनडे क्रिकेट को लेकर मैंने अभी कुछ ज्यादा नहीं सोचा है: एलेक्स हेल्स

Advertisement

Alex Hales (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने कहा है कि वो इस समय अपना पूरा ध्यान टी-20 क्रिकेट में लगा रहे हैं और वनडे प्रारूप को लेकर वो इस समय ज्यादा नहीं सोच रहे हैं। एलेक्स हेल्स ने यह बयान तब दिया जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अगले साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आएंगे या नहीं।

Advertisement
Advertisement

ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में एलेक्स हेल्स ने कमाल की बल्लेबाजी की थी। उनकी शानदार बल्लेबाजी की वजह से ही इंग्लैंड ने यह ट्रॉफी अपने नाम की। बता दें, एलेक्स हेल्स को चोटिल जॉनी बेयरस्टो की जगह टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने भी चयनकर्ताओं को गलत साबित नहीं किया और पूरे टूर्नामेंट में काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की।

इस समय मेरा पूरा ध्यान टी-20 क्रिकेट में है: एलेक्स हेल्स

द प्रिंट के मुताबिक एलेक्स हेल्स ने कहा कि, ‘मैं इस समय सिर्फ टी-20 क्रिकेट के बारे में ही सोच रहा हूं। यह एक ऐसा प्रारूप है जिसमें पिछले 3 सालों में मैंने काफी तेज स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। मेरे हिसाब से इस समय मैं टी-20 क्रिकेट में ही ज्यादा फोकस कर रहा हूं और वनडे क्रिकेट को लेकर मैंने अभी कुछ ज्यादा नहीं सोचा है।

मैं जानता हूं कि अगली गर्मियों में भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है लेकिन मैं इस समय सिर्फ टी-20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट पर ही ज्यादा ध्यान दे रहा हूं। भविष्य किसी ने देखा नहीं है और किसी को नहीं पता कि आगे क्या होगा।’

बता दें, एलेक्स हेल्स UAE के ILT20 लीग के पहले संस्करण में डेजर्ट वाइपर्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।

एलेक्स हेल्स ने आगे कहा कि, ‘ मैं टॉम मूडी को काफी अच्छी तरह से जानता हूं। उन्होंने पहले भी मुझे काफी कुछ सिखाया है और अब मैं उनके साथ फिर से काम करने के लिए काफी उत्साहित हूं। नई फ्रेंचाइजी की ओर से खेलने के लिए मैं बहुत ही बेताब हूं।

एक टी-20 क्रिकेटर के रूप में नए और शानदार प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना मेरे लिए काफी बड़ी बात है। खेल तेजी से आगे बढ़ रहा है और मैं अपने देश की ओर से खेल रहा हूं इससे अच्छी बात और क्या ही हो सकती है।’

Advertisement