साउथ अफ्रीका दौरे को लेकर शाकिब अल हसन के ब्रेक के अनुरोध पर BCB अध्यक्ष ने तोड़ी चुप्पी

साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच पहला एकदिवसीय मुकाबला 18 मार्च को खेला जायेगा।

Advertisement

Shakib Al Hasan. (Photo Source: Twitter)

बांग्लादेश के स्टार आलराउंडर शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) से साउथ अफ्रीका दौरे को लेकर ब्रेक का अनुरोध किया था। बांग्लादेश की टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन मैचों की एकदिवसीय और 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके अलावा दोनों टीमों के बीच एक मैच की टी-20 सीरीज भी खेली जायेगी। शाकिब अल हसन ने 7 मार्च को BCB से शारीरिक और मानसिक थकान का हवाला देते हुए ब्रेक की मांग की थी।

Advertisement
Advertisement

हालांकि हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ समाप्त हुई एकदिवसीय और टी-20 सीरीज में शाकिब टीम का हिस्सा थे, लेकिन पूर्व कप्तान की माने तो उन्होंने इस सीरीज का बिल्कुल भी आनंद नहीं लिया। उनका मानना है कि इस ब्रेक के बाद वह टीम में अच्छे से वापसी कर सकते हैं। इससे पहले शाकिब ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के कारण खुद को अनुपलब्ध बताया था लेकिन किसी भी फ्रेंचाईजी द्वारा न खरीदे जाने के बाद उन्होंने अपना फैसला बदल लिया था।

शाकिब अल हसन के इस फैसले को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने प्रातक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि वह शाकिब के इस फैसले से हैरान हैं, क्योंकि बांग्लादेश के पूर्व कप्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों के सभी मुकाबले खेलने का वादा किया था। शाकिब ने IPL 2022 में एक अपेक्षित असाइनमेंट के बीच दक्षिण अफ्रीका में दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला को छोड़ने की योजना बनाई थी हालांकि वह एकदिवसीय सीरीज के खेलने के लिए तैयार थे।

“जब वह कुछ कहते हैं तो वह हमारी योजनाओं में बाधा डालते हैं”- नजमुल हसन

BCB अध्यक्ष ने अपने बयान में कहा “अगर शाकिब को IPL 2022 की नीलामी में चुना जाता तो क्या वह कहता कि वह मानसिक रूप से थक गया है? अगर वह खेलने के लिए तैयार नहीं है तो कृपया हमें पहले से बताएं लेकिन जब वह हमें आखिरी वक्त पर सूचित करते हैं तो यह एक समस्या बन जाती है। हमने उसे ध्यान में रखते हुए दक्षिण अफ्रीका के लिए योजना बनाई थी और अब वह ये फैसला लेकर हमारी योजना में बाधा डाल रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा “यह एक हैरानी की बात है कोचिंग स्टाफ और टीम प्रबंधन उनके इस फैसले को लेकर चिंतित है। मुझे नहीं पता कि वह अब क्या कह रहे हैं, लेकिन मेरे साथ उनकी आखिरी बातचीत चट्टोग्राम में हुई थी। जहां उन्होंने कहा था कि वह खेलेंगे और मुझे बस इतना ही पता है।”

नजमुल ने शाकिब को मानसिक रूप से परेशान बताते हुए कहा “मुझे लगता है कि वह मानसिक रूप से परेशान है। अगर कोई क्रिकेटर अपनी टीम की सफलता का आनंद नहीं ले रहा है, तो यह एक बड़ी समस्या है।”

Advertisement