उन्होंने अपनी टीम के लिए बहुत कुछ किया है, मार्क वॉ ने मैनचेस्टर टेस्ट से पहले इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को किया सपोर्ट

मार्क वॉ ने कहा माना कि इस दौरे पर डेविड वॉर्नर ने टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है।

Advertisement

Mark Waugh (Photo by Scott Barbour – CA/Cricket Australia/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 19 जुलाई को मैनचेस्टर में एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा। जिसको लेकर दोनों ही टीमों ने कमर कस ली है। बता दें कि इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा जरूर भारी है, लेकिन इस टीम के ओपनर डेविड वॉर्नर का फॉर्म ऑस्ट्रेलिया के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

Advertisement
Advertisement

वहीं इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी मार्क वॉ ने डेविड वार्नर को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बहुत कुछ किया है। साथ ही उनका मानना है कि आगामी टेस्ट मैचों में वॉर्नर का प्रदर्शन काफी शानदार होगा।

वॉर्नर ने भारत के खिलाफ विश्व चैम्पियनशिप टेस्ट में भी अच्छा खेला- मार्क वॉ 

एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में मार्क वॉ ने कहा कि, अब बल्लेबाजी क्रम बदलना संभव नहीं होगा। माना कि इस दौरे पर डेविड वॉर्नर ने टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। लेकिन उन्होंने लॉर्ड्स में कठिन परिस्थितियों में वास्तव में अच्छा खेला, वॉर्नर ने भारत के खिलाफ विश्व चैम्पियनशिप टेस्ट में भी अच्छा खेला।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, दरअसल मुझे लगता है कि उन्होंने काफी कुछ कर लिया है। अगर ऑस्ट्रेलिया उन्हें अभी टीम से बाहर कर देगा तो बल्लेबाजी क्रम में बहुत ज्यादा फेरबदल होगा। इसके साथ ही मार्क वॉ ने कैमरून ग्रीन को लेकर भी बात की।

मार्क वॉ ने कहा कि, मिचेल मार्श को खेलने का मौका मिला। मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि आप ग्रीन को कैसे फिट कर सकते हैं। मैं मिचेल की ओर देखता हूं, इसलिए उन्हें अच्छा खेलते हुए देखकर मैं बहुत खुश हूं। मेरे मन में कोई संदेह नहीं था कि वह वापस आकर बेहतरीन खेलेंगे, जो उन्होंने किया। मैं उनके लिए बहुत खुश हूं। हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं। हम एक दूसरे के लिए काफी खुश भी होते हैं जब एक की जगह दूसरे को चुना जाता है।

यहां पढ़ें: BAN-W vs IND-W: भारत को मात देने के बाद निगार सुल्ताना का जोश है High! कहा- हम थोड़ा और इतिहास बनाना…

Advertisement