‘मैं 10-12 साल तक भारतीय टीम के लिए खेल सकता हूं’- खलील अहमद अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को लेकर

खलील अहमद ने अभी तक कुल 25 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 28 विकेट हासिल किए हैं।

Advertisement

Khaleel Ahmed. (Photo Source: Twitter)

भारत के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है। खलील को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन के लिए फरवरी में आयोजित दो दिवसीय मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स (DC) द्वारा चुना गया था। हालांकि इस तेज गेंदबाज का मानना है कि वह IPL के बाद भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement

खलील अहमद ने वर्ष 2018 में भारतीय टीम की तरफ से अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। उन्होंने अभी तक भारतीय टीम के लिए 11 एकदिवसीय मैच खेले हैं जहां उन्होंने अब तक 15 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 14 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें 13 विकेट चटकाए हैं। लेकिन उन्होंने 2019 के बाद एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है।

आपको बता दें कि तेज गेंदबाज इस सीजन में पहली बार DC की तरफ से खेल रहे हैं इससे पहले वह चार साल तक सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहे थे। उन्होंने 27 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ दो विकेट हासिल किए। खलील अहमद के अनुसार वह जल्द ही भारतीय टीम में वापसी करेंगे।

“मैं 10-12 साल तक भारत के लिए खेल सकता हूं”- खलील अहमद

खलील अहमद ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, “मैं सिर्फ 24 साल की उम्र में 140 से अधिक गति से गेंदबाजी कर रहा हूं। इसके अलावा मैं गेंद को भी स्विंग कर सकता हूं। मुझे पूरा यकीन है कि मैं लंबे समय तक भारतीय टीम के लिए खेल सकता हूं। मुझे बस फिट और खुद पर भरोसा रखना है। अगर मुझे भारतीय टीम में मौका मिला तो आपको एक अलग खलील देखने को मिलेगा।”

उन्होंने आगे कहा कि, “मुझे लगता है कि मैं 10-12 साल तक भारतीय टीम के लिए खेल सकता हूं और भारतीय टीम में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं। मुझे पता है कि मैं किस स्तर पर हूं और मैं पूरी तरह से तैयार हूं। IPL के इस सीजन में और आने वाले दिनों में भारत के लिए आपको एक दूसरा खलील नजर आएगा।”

Advertisement