IPL 2022: एलिमिनेटर से पहले चोटिल हर्षल पटेल ने RCB को दी बड़ी राहत

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) 25 मई को एलिमिनेटर में एक-दूसरे से भिड़ेगी।

Advertisement

Harshal Patel. (Photo Source: IPL/BCCI)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने जारी आईपीएल 2022 (IPL 2022) के प्लेऑफ में अपने खेलने की संभावनाओं पर बात की है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन में आईपीएल 2022 (IPL 2022) के एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से भिड़ेगी।

Advertisement
Advertisement

आपको बता दें, हर्षल पटेल को गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ आरसीबी (RCB) के पिछले आईपीएल 2022 (IPL 2022) मैच में अपने दाहिने हाथ को चोटिल कर देने के बाद मैदान छोड़कर जाना पड़ा था। जिसके बाद, आरसीबी (RCB) के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक के प्लेऑफ के लिए उपलब्ध होने पर संदेह बना हुआ था। इस बीच आरसीबी (RCB) के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के बाद, हर्षल पटेल ने अपनी चोट को लेकर अपडेट दी, और साथ ही कहा वह एलिमिनेटर के पहले मैदान पर वापसी की उम्मीद कर रहे हैं।

हर्षल पटेल कर सकते हैं एलिमिनेटर के लिए वापसी

आपको बता दें, शॉर्ट एक्स्ट्रा कवर पर फील्डिंग करते समय हर्षल पटेल के दाहिने हाथ में कट लग गया था, जिसके कारण बद्धी फट गई थी और बहुत सारा खून बह गया था। जिसके बाद, भारतीय तेज गेंदबाज को बद्धी सिलवाने के लिए ड्रेसिंग रूम में लौटना पड़ा और फिर वह मैदान पर  वापस लौटकर नहीं आए। हालांकि, आरसीबी (RCB) ने यह मैच गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ आठ विकेट से जीत लिया था।

इस बीच, हर्षल पटेल ने अपने दाहिने हाथ पर लगी चोट की वर्तमान स्थिति के बारे में बात करते हुए बताया कि तीन से चार दिनों में एक-दो टांके हटाए जा सकते है। उन्हें उम्मीद है कि वह एलिमिनेटर तक ठीक हो जाएंगे।

News18 के अनुसार, हर्षल पटेल ने RCB को बताया: “मैंने जैसे ही शॉर्ट एक्स्ट्रा कवर पर उस गेंद को पकड़ा, वैसे ही मेरे दाहिने हाथ की बद्धी फट गई। मुझे कुछ टांके लगे हैं, जो तीन से चार दिनों में निकाल लिए जाएंगे… मुझे लगता है कि मैं एलिमिनेटर में खेलने के लिए फिट हो जाऊंगा।”

 

Advertisement