‘वह कोहली को अपना SUPERHERO मानता है’- सिराज और विराट कोहली के रिश्ते पर बोले दिनेश कार्तिक

IPL में RCB के लिए खेलते हैं मोहम्मद सिराज।

Advertisement

Virat Kohli Mohammad Siraj (Photo Source: Twitter)

आईपीएल का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू होने वाला है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पिछला सीजन शानदार रहा था, लेकिन फिर भी RCB ट्रॉफी नहीं जीत पाई थी, ऐसे में उनकी नजरें इस सीजन पहला खिताब जीतने पर होगी। पिछले कुछ सालों में मोहम्मद सिराज RCB के सबसे बड़े मैच विनर बनकर सामने आए हैं। विराट कोहली और सिराज के बीच जो गहरी दोस्ती है वो भी किसी से छुपी हुई नहीं है। उन्हीं दोनों की दोस्ती को लेकर RCB के खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने बड़ा बयान दिया है।

Advertisement
Advertisement

कोहली ने सिराज को बैक किया- दिनेश कार्तिक

एक वक्त ऐसा भी था जब मोहम्मद सिराज अपने करियर में एक खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। उस वक्त विराट कोहली ने उन्हें बैक किया और उनसे मिले सपोर्ट के बाद उन्होंने शानदार वापसी की। देखते ही देखते अब भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में सिराज सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनते जा रहे हैं। वहीं दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज के राइज ऑफ न्यू इंडिया शो पर बात करते हुए कुछ हैरान करने वाले बयान दिए हैं।

उन्होंने कहा कि, सिराज के खराब प्रदर्शन के बाद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें ड्रॉप करने का मन बना लिया था। लेकिन विराट कोहली ने बैक किया और कहा, मुझे यह प्लेइंग 11 में चाहिए। उन्होंने उस मैच में 3 विकेट लिए और केकेआर 100 रनों के अंदर ऑल आउट हो गई थी। उन्हें मैन ऑफ द मैच का भी खिताब मिला। वहां से उनके टी-20 करियर ने उड़ान भरी। उनके सफलता की कहानी शानदार है जिससे काफी सारे लोग प्रेरणा ले सकते हैं।

सिराज सबसे ज्यादा अहमियत कोहली को देते हैं- दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक ने विराट कोहली और सिराज के रिश्ते के बारे में भी बात की। उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि सिराज विराट को बड़े भाई और मार्गदर्शक के रूप में मानते हैं। दिनेश कार्तिक ने यह भी बताया कि सिराज कोहली और गेंदबाजी कोच रहे भरत अरूण को सबसे ज्यादा महत्व देते हैं।

DK ने बताया कि, ‘सिराज के लिए विराट सचमुच एक बड़े भाई की तरह हैं। मुझे लगता है कि वह उसे मार्गदर्शक की तरह देखता है। कठिन समय में विराट ने उनका समर्थन किया, शायद इसी वजह से वो विराट को अपना सुपर हीरो मानते हैं। वह वास्तव में उनकी सराहना करते हैं। सिराज कोहली और भरत अरूण को अपने जीवन में सबसे ज्यादा महत्व देते हैं।’

Advertisement