लगातार चोटिल होने वाले जोफ्रा आर्चर ने अपने टेस्ट करियर को लेकर दिया ये बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

लगातार चोटिल होने वाले जोफ्रा आर्चर ने अपने टेस्ट करियर को लेकर दिया ये बड़ा बयान

आर्चर चोट की वजह से पहले ही आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप और एशेज सीरीज से बाहर हो चुके हैं।

Jofra Archer. (Photo by Visionhaus/Getty Images)
Jofra Archer. (Photo by Visionhaus/Getty Images)

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पिछले कई महीनों से कोहनी की चोट की वजह से क्रिकेट के मैदान से बाहर हैं। इंग्लैंड के सबसे घातक गेंदबाज आर्चर आने वाले ICC टी-20 वर्ल्ड कप और एशेज सीरीज में भी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे जो विरोधी टीमों के लिए एक राहत भरी खबर होगी। जोफ्रा आर्चर अक्सर चोट की वजह से टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं जिसकी वजह से कुछ क्रिकेट दिग्गजों का मानना है कि आर्चर टेस्ट क्रिकेट जैसे लंबे फॉर्मेट में ज्यादा समय तक नहीं खेल पाएंगे। हालांकि, इस बात को लेकर आर्चर की राय थोड़ी अलग है और उनका कहना है कि वो टेस्ट क्रिकेट में आने वाले वक्त में और अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

हालांकि, उम्मीद यही जताई जा रही है कि जोफ्रा आर्चर अगले साल होने वाले वेस्टइंडीज दौरे पर इंग्लैंड की टीम में वापसी कर सकते हैं। वापसी के बाद अपनी फिटनेस साबित करना और उसी घातक तरीके से गेंदबाजी करना आर्चर के लिए आसान नहीं होगा। जोफ्रा आर्चर आखिरी बार मार्च 2021 में भारत के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेले थे, जब इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आई थी।

अपने टेस्ट करियर को लेकर आर्चर ने क्या कहा

जोफ्रा आर्चर ने डेली मेल के लिए अपने कॉलम में लिखते हुए कहा कि, मुझे जब पता चला कि मैं चोट के कारण इस पूरे साल के लिए क्रिकेट से बाहर हो चुका हूं तो मैं काफी तनाव में था। मैं हमेशा ये मानता हूं कि जो कुछ भी होता है, वो एक मकसद से होता है और मुझे लगता है कि इस चोट से मेरे करियर में कोई बदलाव नहीं आएगा।

मैंने हमेशा टेस्ट क्रिकेट को सबसे ज्यादा महत्व दिया है। भारत के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में बाहर बैठना काफी दुख की बात है। इसके अलावा जोफ्रा ने लिखा कि, “मैं अभी 26 साल का हूं और मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिक्रेट में मेरे अच्छे दिन आने वाले हैं।”

close whatsapp