टीम इंडिया में एमएस धोनी के जाने के बाद…- विकेटकीपर वाले सवाल पर हेड कोच राहुल द्रविड़ कह गए गजब की बात

टीम में विकेटकीपरों की स्थिति पर पूछे गए एक सवाल के जबाव में द्रविड़ ने जबाव दिया है।

Advertisement

MS Dhoni and Rahul Dravid (Image Credit- Twitter)

अपनी सादगी के लिए मशहूर भारतीय टीम के हेड कोच और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ से एक गंभीर सवाल पूछा गया तो उन्होंने उसका बड़े ही निराले अंदाज में जबाव दिया है। बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले तीसरे वनडे मैच से पहले आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में द्रविड़ से पूछा गया कि टीम इंडिया में विकेटकीपरों की क्या स्थिति है, तो उन्होंने इस सवाल का बड़ा ही रोचक जबाव दिया है।

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि इस समय टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड का सामना कर रही है। तो वहीं सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने वाली टीम इंडिया कीवी टीम के खिलाफ वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकबला मंगलवार, 24 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेलेगी।

द्रविड़ ने धोनी को लेकर कही ये बड़ी बात

हालांकि इस मैच के शुरू होने से पहले प्रेस काॅन्फ्रेंस में मीडिया से बात-चीत करते हुए हेड कोच राहुल द्रविड़ से एक पत्रकार ने गंभीर सवाल किया है, और वो गंभीर सवाल ये था कि क्या भारतीय टीम आगामी वर्ल्ड कप के लिए द्रविड़ जैसे विकेटकीपर की तलाश कर रही है?

तो वहीं इस सवाल के जबाव में राहुल द्रविड़ ने कहा, हम हमेशा से एक विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश में रहे हैं, इसमें कोई संदेह नहीं हैं। मुझे लगता है कि एमएस धोनी के जाने के बाद से व्हाइट बाॅल क्रिकेट में विशेषज्ञ विकेटकीपर बल्लेबाजों के दिन हवा हो गए है।

राहुल द्रविड़ ने आगे कहा, आप जानते हैं कि इस टीम में इशान किशन और केएस भरत दोनों अच्छे बल्लेबाज हैं और दोनों ने विजय हजारे ट्राॅफी में शानदार प्रदर्शन किया है। भरत को अभी खेलने का मौका नहीं मिला है, लेकिन इशान किशन ने एक बल्लेबाज के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया है।

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, रजत पाटीदार , सूर्यकुमार यादव, केएस भरत, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मो. शमी, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक।

Advertisement