टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में ऑस्ट्रेलियाई लिमिटेड ओवर्स कप्तान आरोन फिंच के अनुसार यह गेंदबाज निभा सकते हैं अहम भूमिका

टी-20 क्रिकेट में स्पिन गेंदबाज सभी टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं। ऑस्ट्रेलिया के बड़े मैदानों में स्पिन गेंदबाज आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं: आरोन फिंच

Advertisement

Aaron Finch (Image Source: Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवर्स कप्तान आरोन फिंच का मानना है कि आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में स्पिन गेंदबाज आपकी टीम के लिए काफी अहम होने वाले हैं। बता दें यह टूर्नामेंट 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है।

Advertisement
Advertisement

तमाम टीमें इस टूर्नामेंट के लिए अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर चुकी है। पिच की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया में हमेशा से ही तेज और उछाल वाली पिच देखने को मिली है। तेज गेंदबाजों को इस पिच में हमेशा फायदा मिला है। हालांकि टी-20 क्रिकेट में स्पिन गेंदबाजों ने भी इन्ही पिचों में काफी विकेट्स चटकाए हैं।

2015 ICC वनडे वर्ल्ड कप भी ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था। इस टूर्नामेंट में जहां एक तरफ तेज गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी की थी वहीं दूसरी ओर स्पिन गेंदबाज जैसे इमरान ताहिर, डेनियल विटोरी और रविचंद्रन अश्विन ने तमाम बल्लेबाजों को परेशान कर दिया था।

आरोन फिंच ने टूर्नामेंट को लेकर कहा कि, ‘टी-20 क्रिकेट में स्पिन गेंदबाज सभी टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं। ऑस्ट्रेलिया के बड़े मैदानों में स्पिन गेंदबाज आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं। बीच के ओवरों में उनको काफी टर्न मिलेगी। वो लोग रन भी कम देंगे और टीम के लिए विकेट्स भी चटकाकर देंगे।

2021 टी-20 वर्ल्ड कप में भी एडम जंपा ने लाजवाब गेंदबाजी की थी और ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। मेजबान टीम के पास वैसे तो कई स्पिन गेंदबाज हैं लेकिन उनको सबसे ज्यादा भरोसा एडम जंपा पर है और आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में उनको ही टीम में स्पिन गेंदबाज के रूप में शामिल किया जा सकता है।

आरोन फिंच ने जोश हेजलवुड की जमकर तारीफ की

अगर बात की जाए तेज गेंदबाजी की तो ऑस्ट्रेलिया के पास पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की तिकड़ी है जो किसी भी टीम के सामने घातक साबित हो सकती है। जोश हेजलवुड की गेंदबाजी को लेकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि, ‘हेजलवुड कमाल के गेंदबाज हैं और उन्होंने पिछले कुछ महीनों में काफी अच्छी गेंदबाजी की है। उन्हें पता होता है कि कब उन्हें, कौन सी गेंद फेंकनी है।

टेस्ट क्रिकेट हो या टी-20 क्रिकेट जोश हेजलवुड की गेंदबाजी हमेशा से ही सराहनीय रही है। उन्होंने IPL में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए भी खेला था और उनके लिए कई मुकाबलों में मैच जिताऊ गेंदबाज़ी की थी।

Advertisement