एशिया कप 2022 में विराट कोहली भारतीय टीम के लिए बतौर ओपनिंग बल्लेबाज अपनी भूमिका निभाते हुए दिख सकते हैं – पार्थिव पटेल

विराट कोहली का मौजूदा फॉर्म सभी भारतीय फैंस के लिए इस समय काफी चिंता का विषय बना हुआ है।

Advertisement

Virat Kohli. (Photo by Surjeet Yadav/Getty Images)

वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज को 4-1 से अपने नाम करने के बाद अब भारतीय टीम को अपनी अगली सीरीज जिंबाब्वे के दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज के रूप में खेलनी है। जिसको लेकर टीम का ऐलान पहले ही किया जा चुका है, वहीं इसके बाद टीम इंडिया को एशिया कप 2022 में खेलना है। इस टूर्नामेंट को लेकर ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि सभी महत्वपूर्ण भारतीय खिलाड़ियों की टीम में वापसी देखने को मिलेगी।

Advertisement
Advertisement

वहीं सभी को उम्मीद है कि इंग्लैंड का दौरा खत्म होने के बाद लगातार ब्रेक पर चलने पर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का फॉर्म एक बार फिर वापस देखने को मिल सकता है, जिसको लेकर लगातार सभी भारतीय फैंस चिंतित दिखाई दे रहे हैं। वहीं इसी बीच पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने अपने एक दिए बयान में कहा कि एशिया कप में विराट कोहली बतौर ओपनर की भूमिका में दिख सकते हैं।

पिछले कुछ महीनों में भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी के तौर पर कई सारे प्रयोग देखने को मिल चुके हैं। जिसमें ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव और इशान किशन को आजमाया जा चुका है। लेकिन पार्थिव पटेल को इस बात का पूरा विश्वास है कि विराट कोहली की टीम इंडिया में वापसी के साथ वह ओपनर के तौर पर खेलते हुए दिखाई देंगे, जिस तरह से वह IPL में अपनी फ्रेंचाइजी RCB के लिए ओपनिंग करते हैं।

मैं अपने बयान पर पूरी तरह से कायम हूं – पार्थिव पटेल

क्रिकेट नेक्सट में पार्थिव पटेल के आए बयान के अनुसार उन्होंने कहा कि, सिर्फ एक मैच को लेकर बात नहीं है, मैं अपने बयान पर पूरी तरह से कायम हूं। मुझे लगता है किए एशिया कप में विराट कोहली ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं। मैं ऐसा इस समय महसूस कर रहा हूं।

बता दें कि विराट कोहली ने अभी तक भारतीय टीम के लिए 8 टी-20 मैचों में ओपनर की भूमिका को अदा किया है। वहीं उन्होंने आखिरी बार टीम के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में इंग्लैंड के खिलाफ मार्च 2021 में घरेलू जमीन पर खेली गई टी-20 सीरीज के दौरान ओपनिंग की थी।

जिसमें अहमदाबाद के मैदान पर खेले गए आखिरी टी-20 मुकाबले में विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच में 94 रनों की साझेदारी देखने को मिली थी। इस मैच में कोहली के बल्ले से 52 गेंदों में 80 रनों की शानदार नाबाद पारी आई थी, जिसकी बदौलत भारतीय टीम मुकाबले में 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाने में सफल हुई थी और टीम इंडिया ने इस मैच को 36 रनों से अपने नाम करने के साथ सीरीज को भी जीता था।

Advertisement