ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने की अश्विन की जमकर तारीफ 

अश्विन अपनी पिछली चार टेस्ट पारियों में 14 टेस्ट विकेट ले चुके हैं। 

Advertisement

Ravi Ashwin. (Photo Source: Twitter/BCCI)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय चार मैचों की बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। तो वहीं इस सीरीज के पहले दो मैचों को टीम इंडिया ने जीतकर सीरीज को ऑस्ट्रेलिया के हाथों छिनने से बचा लिया है।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि रोहित एंड कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में हुए पहले टेस्ट मैच में पारी और 132 रनों से जीत दर्ज की थी। तो वहीं इसके बाद दिल्ली टेस्ट को भी भारत ने 6 विकेट से अपने नाम किया था। साथ ही भारत को ये टेस्ट मैच जिताने में अनुभवी ऑल राउंडर और स्पिन गेंदबाज रवि अश्विन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

दूसरी तरफ अब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इयान चैपल ने रवि अश्विन की तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया है। गौरतलब है कि अश्विन ने नागुपर टेस्ट में 8 तो दिल्ली टेस्ट में 6 विकेट लेकर कंगारू टीम की कमर तोड़ दी थी।

चैपल ने अश्विन की तारीफ के बांधे पुल

बता दें कि ईएसपीएन क्रिकइंफो के एक कोट के अनुसार इयान चैपल ने रवि अश्विन को लेकर कहा- अश्विन की बात है तो उसे पता है कि भारत में कैसी गेंदबाजी करना है। लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि वह कहां पर गेंदबाजी कर रहा है। मैंने उसे ऑस्ट्रेलिया में भी गेंदबाजी करते देखा हैं उसने वहां पर भी अच्छी गेंदबाजी की थी।

चैपल ने आगे कहा- वह (रवि अश्विन) एक होशियार गेंदबाज है। वह पिच पर पता लगाता है कि उसे कहां पर गेंदबाजी करनी है। उसके पास एक कौशल है जिसका वह बखूभी इस्तेमाल करता है। वह जडेजा के साथ मिलकर बेहतरीन गेंदबाजी करता है।

दूसरी तरफ आपको भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के बारे में बताएं तो टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना रखी है। तो वहीं अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मैच में 1 से 5 मार्च के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा।

Advertisement