‘यह नियम पूरा मजा छीन लेगा…’- IPL 2023 में लागू होने वाले इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर बोले संजय बांगर

IPL 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पहला मुकाबला 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के साथ खेला जाएगा।

Advertisement

Sanjay Bangar (Photo Source: Twitter)

आईपीएल का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू हो रहा है। सीजन का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल के इस सीजन में हमें एक इम्पैक्ट प्लेयर दिखने वाला है। इसको लेकर नियम भी जारी कर दिए गए हैं।

Advertisement
Advertisement

सभी टीमों को इम्पैक्ट प्लेयर को पारी के 14वें ओवर तक ही मैदान में लाना होगा। नियमों के अनुसार इससे पहले पारी के किसी भी समय, यहां तक की टॉस के तुरंत बाद भी टीम में बदलाव किया जा सकता है। इसी बीच इम्पैक्ट प्लेयर के नियम को लेकर संजय बांगर ने बड़ा बयान दिया है।

ऑलराउंडर बड़ी भूमिका निभाएंगे- संजय बांगर

इम्पैक्ट प्लेयर मैच के दौरान टीम में किसी एक खिलाड़ी को रिप्लेस कर सकता है। नियम के अनुसार इम्पैक्ट प्लेयर भारतीय या विदेशी खिलाड़ी हो सकता है। लेकिन एक विदेशी खिलाड़ी दूसरे विदेशी खिलाड़ी को रिप्लेस नहीं कर सकता है। एक भारतीय खिलाड़ी ही इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर विदेशी खिलाड़ी को रिप्लेस कर सकता है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हेड कोच संजय बांगर के अनुसार इस आईपीएल में सभी टीमें 12 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी। संजय बांगर ने RCB Bold Diaries पर बात करते हुए कहा, ‘हमने ऑक्शन से पहले इस नियम के बारे में सुना इसलिए हमने इस पर गौर किया। ऑलराउंडर खिलाड़ी इसके तहत बड़ी भूमिका निभाने की क्षमता रखते हैं। इसलिए इसमें कुछ रणनीतियां शामिल है, मुझे यह काफी पसंद आया। मुझे लगता है कि यह अच्छा विकास है।’

इम्पैक्ट प्लेयर नियम के अनुसार टॉस हार-जीत के बाद टीमें बदलाव करने के बाद प्लेइंग 11 की घोषणा करेगी। संजय बांगर ने आगे बात करते हुए कहा, ‘मेरे लिए यह और भी दिलचस्प होता अगर टॉस को शामिल नहीं किया जाता। क्योंकि यह इस बात का सारा मजा छीन लेता है कि टीमें कैसे इम्पैक्ट विकल्प का प्रयोग करने जा रही है।’

आईपीएल के इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पहला मुकाबला 2 अप्रैल को चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के साथ होगा। टीम जीत से टूर्नामेंट की शानदार शुरूआत करना चाहेगी।

Advertisement