युजवेंद्र चहल ने 'चहल टीवी' में कहा कि, 'इतना दबाव तो मैंने अपनी शादी में भी महसूस नहीं किया था जितना दूसरे वनडे मुकाबले में किया' - क्रिकट्रैकर हिंदी

युजवेंद्र चहल ने ‘चहल टीवी’ में कहा कि, ‘इतना दबाव तो मैंने अपनी शादी में भी महसूस नहीं किया था जितना दूसरे वनडे मुकाबले में किया’

मैं डगआउट में बैठे हुए अपने सारे नाखून खा चुका था क्योंकि उस समय दबाव इतना भारी था की कुछ कहा नहीं जा सकता: चहल ने दिया मजेदार बयान युजवेंद्र चहल ने 'चहल टीवी' में कहा।

Yuzvendra Chahal interviewing Avesh Khan and Axar Patel. (Photo Source: Twitter/BCCI)
Yuzvendra Chahal interviewing Avesh Khan and Axar Patel. (Photo Source: Twitter/BCCI)

भारत के बेहतरीन स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपने लोकप्रिय ‘चहल टीवी’ के साथ धमाकेदार वापसी की। तमाम क्रिकेट प्रशंसकों को खासतौर पर भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों यह काफी अच्छा लगता है और उन्हें इसे देखकर काफी खुशी होती है क्योंकि चहल इस ‘चहल टीवी’ के जरिए अपने साथियों के साथ कुछ मजेदार किस्सों पर बात करते हैं और उनकी टांग खीचते हैं।

इस बार चहल के साथ थे वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच अक्षर पटेल और और इस मुकाबले से अपना वनडे डेब्यू कर रहे आवेश खान।

पटेल और आवेश खान दोनों के लिए यह मुकाबला काफी यादगार होगा क्योंकि जहां एक तरफ आवेश खान ने अपना वनडे डेब्यू इस मुकाबले में किया वहीं दूसरी ओर अक्षर पटेल ने 35 गेंदों में नाबाद 64 रनों की आक्रामक अर्धशतकीय पारी खेल भारत को यह मुकाबला जिताया।

BCCI द्वारा ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया गया जिसमें चहल, अक्षर पटेल से आखिरी ओवर के बारे में पूछ रहे हैं। बता दें, भारत को जीत दर्ज करने के लिए 8 रनों की दरकार थी और उनके 2 विकेट शेष थे। अक्षर पटेल ने आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर छक्का जड़ यह मुकाबला भारत के नाम किया।

चहल ने दिया मजेदार बयान

चहल ने अपने मजाकिया ढंग से कहा, ‘बापू, 1 छक्का आखिरी ओवर में। मैं डगआउट में बैठे हुए अपने सारे नाखून खा चुका था क्योंकि उस समय दबाव इतना भारी था की कुछ कहा नहीं जा सकता। यहां तक की मैं अपनी शादी में भी इतना दबाव महसूस नहीं किया था जितना इस मुकाबले में किया।

इस पर अक्षर पटेल ने जवाब दिया कि, ‘हमारे खुद आवेश भैया ने अपना दिमाग लगाया और मुझसे आकर कहा कि, ‘भाई देखो, एक का 10 ओवर खत्म हो चुका है और बचे हुए 3 गेंदबाजो ने भी अपने 10 ओवर पूरे कर लिए हैं। अब आखिरी में सिर्फ एक का ओवर बचा है।

आवेश खान ने इस पर जवाब दिया कि, ‘मैंने अपने पार्टनर अक्षर पटेल के साथ काफी महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई और मुझे बल्लेबाजी करने में मजा आया। उन्होंने मुझसे कहा कि तुम मारो चिंता की कोई बात नहीं है और मैंने कहा ठीक है मैं अब मारूंगा।

अक्षर पटेल ने कमाल की बल्लेबाजी की: युज़वेंद्र चहल

चहल ने अपने मजाकिया ढंग से अक्षर पटेल की पारी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मुझे आपकी पारी देखकर सच में काफी मजा आया। मैंने बहुत ही कम ही बार ऐसी पारी देखी है जो एक खिलाड़ी ने खेली हो। आपको बल्लेबाजी कर देख मुझे अपने वह पुराने दिन याद आ गए जब मैं ऐसे खेलता था।

इस पर पटेल ने जवाब दिया कि, ‘ वही मैंने सोचा कि अगर मैं अपना विकेट गंवा देता तब चहल भाई को आना पड़ता और सारा दबाव झेलना पड़ता। इसलिए मैंने सोचा कि चहल भाई को परेशान नहीं करते हैं और पूरा काम खुद ही कर लेते हैं।

close whatsapp