‘उसके कारण हम मैच में बने रहे थे..’- एलेक्स कैरी की विकेटकीपिंग की तारीफ करते नहीं थक रहे ऑस्ट्रेलियाई कोच

भारत के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीता।

Advertisement

Alex Carey Andrew McDonald (Photo Source: Twitter)

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहले दो मैच में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम काफी सारी दिक्कतों का भी सामना कर रही थी। कप्तान पैट कमिंस पारिवारिक कारणों के चलते मुकाबले से बाहर हो गए थे, और डेविड वॉर्नर भी चोटिल होकर वापस स्वदेश लौट गए थे।

Advertisement
Advertisement

लेकिन तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ की कप्तानी में शानदार वापसी करते हुए 9 विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने शानदार विकेटकीपिंग की। उसी को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड विकेटकीपर एलेक्स कैरी की जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।

एलेक्स कैरी के विकेटकीपिंग के फैन हैं हेड कोच

क्रिकेट में विकेटकीपर की भूमिका काफी अहम मानी जाती है। विकेट के पीछे तैनात होकर वह रणनीति बनाने और खेल को एक नया मोड़ देने के लिए जाने जाते हैं। तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी टीम इंडिया के बल्लेबाजों को अपनी विकेटकीपिंग से काफी ज्यादा परेशान करते दिखे।

इस बीच हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने एलेक्स केरी के विकेटकीपिंग स्किल्स की जमकर तारीफ की है। ESPNCricinfo पर बात करते हुए एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘वह चीज जिसके बारे में पर्याप्त बात नहीं की गई है वह है एलेक्स कैरी की कीपिंग।’

‘मुझे याद है पहले दिन रोहित शर्मा की स्टपिंग अगर वह उसे ठीक तरह से नहीं करता तो वह विकेट नहीं मिलता। विकेट पर वह अलग तरह से खेलता है और खेल अलग दिशा में जाता है। मुझे लगता है कभी-कभी हम विकेटकीपरों की आलोचना करने में तेज होते हैं। लेकिन जब वो अच्छा प्रदर्शन करते हैं तब हम उनकी तारीफ नहीं करते हैं। हमने देखा कैसे केएस भरत ने टीम इंडिया के लिए कुछ मौके को गंवाया। मुझे लगा वही इस मैच का महत्वपूर्ण क्षण है।’

Advertisement