एशेज सीरीज से पहले जो रूट का बड़ा बयान, कहा- IPL के कारण मेरे फॉर्म पर….

IPL 2023 में जो रूट को सिर्फ एक मैच में मिला था मौका।

Advertisement

Joe Root (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले इंग्लैंड के खिलाड़ी जो रूट ने एशेज सीरीज को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल आईपीएल 2023 में उन्होंने बस एक ही मैच खेला। हालांकि इस टूर्नामेंट के दौरान कई मुकाबले में वह फील्डिंग करते नजर आए थे।

Advertisement
Advertisement

बता दें Daily Mail से बात करते हुए जो रूट ने बताया कि एशेज सीरीज के लिए उनका गेम प्लान क्या है। साथ ही उनका कहना था कि, कुमार संगकारा और ब्रायन लारा ने उन्हें बेहतर परफॉर्म करने में काफी मदद की। दरअसल जो रुट ने कहा कि,  चैंपियन क्रिकेट हमारे डोमेस्टिक क्रिकेट का आधार है लेकिन मैं यहां जो कह रहा हूं उसे हासिल करने की कोशिश नहीं कर रहा हूं।

मैं यह नहीं कह रहा हूं कि यह महत्वपूर्ण या अच्छा स्टैण्डर्ड नहीं है- जो रूट 

जो रूट ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, मैं यह नहीं कह रहा हूं कि यह महत्वपूर्ण या अच्छा स्टैंडर्ड नहीं है। लेकिन अभी मैं अपने करियर में जहां हूं, ऐसे में क्या मैं इस माहौल में अपने बारे में और अधिक जानने जा रहा हूं। क्या मैं एशेज सीरीज के लिए कुछ कमजोर पिचों पर कम गति वाली गेंद का सामना करने के लिए बेहतर तैयार होने जा रहा हूं, जब हमें उम्मीद है कि हाई पेस और हाई क्वालिटी वाले स्पिनर्स के खिलाफ अच्छी पिचों पर खेलेंगे? मुझे ऐसा नहीं लगता है।

बता दें जो रूट ने आगे कहा कि, भारत जाकर कुछ नया सिखने और अनुभव करने से, साथ ही कुमार संगकारा और ब्रायन लारा जैसे महान खिलाड़ियों से बात करने और क्रिकेट पर चर्चा करने से मुझे लगता है कि यह मुझे अच्छा प्रदर्शन करने और मुझे मेरा बेस्ट परफॉरमेंस देने के लिए तैयार करेगा। मुझे लगता है मैं तैयार हूं और मेरे पास एक और सप्ताह है। साथ ही हमारे पास एक टीम के रूप में कुछ समय है।

इसके साथ ही रूट ने कहा कि, अगर आपके पास अभ्यास करने के लिए काफी मैच है और फिर अगर आप मैदान में जाते हैं तो आपको जल्दी अच्छी गेंद मिल जाती है तो आप बुक फुट पर होते हैं। यह दोनों तरह से काम कर सकता है। इसलिए खेल का मेन्टल साइड वाकई महत्वपूर्ण है। मैं ये अनुभव से कह सकता हूं। मेरे पास पहले से ही एशेज सीरीज में अच्छी और बुरी दोनों ही अनुभव है।

Advertisement