मुझे लगता है कि हम अंत तक मैच में बने हुए थे लेकिन….- ग्लेन मैक्सवेल ने दिया RCB की हार पर बड़ी प्रतिक्रिया

ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि, दिनेश कार्तिक और शहबाज ने टूर्नामेंट में अच्छी बल्लेबाजी की।

Advertisement

Glenn Maxwell. (Photo Source: IPL/BCCI)

सोमवार 17 अप्रैल को चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले में CSK ने 8 रन से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 6 विकेट खोकर 226 रन बनाए और RCB के सामने यह मुकाबला जीतने के लिए 227 रनों का लक्ष्य रखा।

Advertisement
Advertisement

वहीं इस मुकाबले में बैंगलोर की ओर से ग्लेन मैक्सवेल और कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। हालांकि यह दोनों ही बल्लेबाज बैंगलोर को जीत दिलाने में असफल रहे। वहीं RCB के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। जिसपर बात करते हुए मैक्सवेल ने कहा कि ऐसा नहीं है, शहबाज और DK ने अच्छा खेला।

दिनेश कार्तिक और शहबाज ने अच्छी बल्लेबाजी की- ग्लेन मैक्सवेल 

दरअसल मैच खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि, दिनेश कार्तिक और शहबाज ने अच्छी बल्लेबाजी की। सुयश, पार्नेल और हसरंगा ने भी काफी कोशिश की। मुझे लगता है कि हम खेल में अंत तक बने हुए थे। उनके गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। पथिराना ने आखिरी ओवरों में अच्छी गेंदबाजी कर दवाब बना दिया था। उन्होंने दवाब में बढ़िया यॉर्कर डाला।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, शहबाज पिछले साल से हमारे लिए काफी अच्छा कर रहे हैं। उन्होंने और DK ने पिछले साल शानदार पार्टनरशिप कर हमें टॉप 4 में पहुंचाया था। वहीं महिपाल लोमरोर के बारे में बात करते हुए ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि, हमारे कई प्रैक्टिस मैचों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है।

उन्होंने आगे कहा कि, रजत पाटीदार के बाहर होने के बाद से वह नंबर 3 की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। हमें नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए किसी की जरूरत थी और लोमरोर गेंद को काफी अच्छी तरह से हिट कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि इस लीग के किसी मैच में वह अपनी क्लास और क्षमता जरूर दिखाएंगे। बता दें RCB का अगला मुकाबला 20 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ हैं।

Advertisement