IPL 2022: उमरान मलिक के पिता ने बताया कैसे फल-सब्जी ना बेचकर उनका बेटा बना 'जम्मू-एक्सप्रेस' - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: उमरान मलिक के पिता ने बताया कैसे फल-सब्जी ना बेचकर उनका बेटा बना ‘जम्मू-एक्सप्रेस’

उमरान मलिक के पिता राशिद मलिक ने तेज गेंदबाज की क्रिकेट जर्नी के बारे में खुलासा किया।

Umran Malik with his father Rashid (Image Source: Twitter/BCCI/IPL)
Umran Malik with his father Rashid (Image Source: Twitter/BCCI/IPL)

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक जारी आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अपनी तूफानी गेंदबाजी से जमकर प्रशंसा बटोर रहे हैं। जम्मू और कश्मीर का यह युवा तेज गेंदबाज जारी आईपीएल 2022 (IPL 2022) में लगातार 140-150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे है, जो विपक्षी बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।

इस बीच, उमरान के पिता राशिद मलिक ने अपने बेटे के जुनून और अब तक के सफर के बारे में खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि 22-वर्षीय गेंदबाज एक दिन पूरे भारत को गौरवान्वित करेगा और वह अपने बेटे को वर्ल्ड कप में भारत की जर्सी पहने देखना चाहते हैं। राशिद मलिक ने यह भी खुलासा किया कि कैसे उमरान क्रिकेट खेलना शुरू करने के बाद से ही तेज गेंदबाज बनने के लिए अड़ गए थे।

उमरान मलिक शुरू से ही तेज गेंदबाज बनना चाहते थे: राशिद मलिक

राशिद मलिक ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा: “उमरान ने मुझे बाजार और यहां तक कि पूरे जम्मू में लोकप्रिय बना दिया है। बाजार में सबने ‘आदाब’ कहकर मेरा अभिवादन किया। मुझे अपने बेटे पर वास्तव में बहुत गर्व है।”

एक गर्वित पिता ने आगे खुलासा किया: “उमरान इस बात पर अड़े थे कि वह एक तेज गेंदबाज बनना चाहते थे। वह बहुत दौड़ता था, और कड़ी मेहनत करता था, उसने ऐसा बहुत दिनों तक किया। मुझे पता था कि वह दृढ़ था। वह जम्मू के साइंस कॉलेज में गीली टेनिस गेंदों से अभ्यास किया करते थे। वह लंबा रन-अप लेते थे और जितनी जल्दी हो सके गेंदबाजी करते थे। वह टेनिस बॉल को पानी में डुबाते थे और गेंदबाजी करते थे।”

उन्होंने अंत में कहा: “मेरा एकमात्र सपना अब अपने बेटे को भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी में देखना है। मैं चाहता हूं कि वह एक दिन वर्ल्ड कप में खेले। मुझे यकीन है कि ऐसा भी एक दिन जरूर आएगा। अब जब वह इस स्तर पर पहुंच गया है, तो मुझे विश्वास है कि वह बहुत जल्द मेरे सपने के करीब भी पहुंच जाएगा। मेरा बेटा एक दिन पूरे देश को गौरवान्वित करेगा।”

close whatsapp