'मैं चाहता हूं कि वह जल्द ही ठीक हो ताकि मैं उसे थप्पड़ लगाऊं' ऋषभ पंत को लेकर बोले कपिल देव - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मैं चाहता हूं कि वह जल्द ही ठीक हो ताकि मैं उसे थप्पड़ लगाऊं’ ऋषभ पंत को लेकर बोले कपिल देव

29 दिसंबर 2022 को हुआ था पंत का कार एक्सीडेंट।

Kapil Dev and Rishabh Pant (Image Credit-Twitter)
Kapil Dev and Rishabh Pant (Image Credit-Twitter)

एक तरफ टीम इंडिया बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए तैयारियां करती हुई नजर आ रही है, तो वहीं दूसरी तरफ इस सीरीज के पिछले सीजन में टीम इंडिया की जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान और विश्व कप विजेता खिलाड़ी कपिल देव ने बड़ा बयान दिया है।

पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव ने कहा कि इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया को ऋषभ पंत की कमी खलनी वाली है। साथ ही उन्होंने ऋषभ पंत पर कठोर प्यार जताते हुए कहा है कि मैं चाहता हूं कि वह ठीक हो जाए ताकि मैं उसे थप्पड़ लगा सकूं।

कपिल देव ने पंत को लेकर कही ये बड़ी बात

बता दें कि इंडियन एक्सप्रेस के एक कोट के अनुसार कपिल देव ने स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है। कपिल ने कहा, मेरे पास उसके लिए ढेर सारा प्यार है। मैं चाहता हूं कि वह ठीक हो जाए ताकि मैं उसे जाकर थप्पड़ मार सकूं और कह सकूं कि दोबारा ऐसी गलती ना करे।

कपिल देव ने आगे कहा, पंत के एक्सीडेंट की वजह से पूरी टीम सदमे में है। मैं पंत से प्यार भी करता हूं पर उससे नाराज भी हूं। आज के समय में युवा ऐसी गलतियां क्यों करते हैं। इस गलती के लिए पंत को एक थप्पड़ लगाना चाहिए।

लेकिन उससे पहले, उसे प्यार और दुनिया भर से मिल रही ठीक होने की शुभकामनाएं, भगवान उसे अच्छा स्वास्थ्य दे। लेकिन माता-पिता की यह जिम्मेदारी है कि अगर वे (बच्चे) गलती करते हैं तो बच्चों को थप्पड़ मारें।

बता दें कि ऋषभ पंत का पिछले साल 29 दिसंबर को कार एक्सीडेंट हो गया था जब वे नए साल की मौके पर अपने गृह नगर रूड़की जा रहे थे। गौरतलब है कि दिल्ली-देहरादून हाईवे पर मोहम्मदपुर जाट के करीब 150 किलोमीटर की रफ्तार में पंत कार एक्सीडेंट हो गया था। वहीं अब वह हाॅस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं और रिकवर कर रहे हैं।

close whatsapp