जब किसी के कहने पर नहीं रूके थे विराट और करने लगे थे खतरनाक पिच पर बल्लेबाजी- पूर्व कोच ने सुनाया दिलचस्प किस्सा 

साल 2018 भारत के साउथ अफ्रीका दौरे की है ये घटना।

Advertisement

Virat Kohli Test (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली क्रिकेट जगत में अपनी मास्टर क्लास बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। तो वहीं एक और चीज उन्हें दुनिया के अन्य बल्लेबाजों से अलग करती है और वो है उनका आक्रामक रवैया और कठिन परिस्थतियों का सामना करना।

Advertisement
Advertisement

दूसरी तरफ अब भारतीय टीम के पूर्व फील्डिंग कोच रहे आर श्रीधर ने विराट कोहली को लेकर एक पुरानी मगर रोचक कहानी के बारे में जानकारी दी है। बता दें कि श्रीधर साल 2014 से लेकर 2021 तक टीम इंडिया के फील्डिंग कोच रहे थे।

जब विराट ने किसी की भी नहीं सुनी थी

बता दें कि आर श्रीधर ने अपनी किताब ‘कोचिंग बियोंड- माय डेयज विद द इंडियन क्रिकेट टीम’ में इस बात की जानकारी दी है। साल 2018 में भारत क्रिकेट के सभी प्रारुप में क्रिकेट खेलने के लिए साउथ अफ्रीका दौरे पर थी। जहां भारत टेस्ट सीरीज 1-2 से हार गया था। इस सीरीज के बारे में जानकारी देते हुए श्रीधर ने अपनी किताब में लिखा-

इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले हम जनवरी 2018 में साउथ अफ्रीका में थे और टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने हमे प्रैक्टिस करने के लिए काउंटी ग्राउंड दिया और वहां की अन्य पिचें खतरनाक थी। एक ही सेंटर विकेट था जिसपर खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे थे।

इसके बाद विराट ने मैदान पर देखा कि कोई भी उस सेंटर पिच के अलावा अन्य पिच पर प्रैक्टिस नहीं कर रहा है। इसके ठीक बाद उसने जल्दी से पैड पहने और संजय बांगर, रघु और मुझे बुलाया और कहा कि वह इन पिचों पर बल्लेबाजी करना चाहता है। हमने उसे समझाने को कोशिश की लेकिन वह अड़ा रहा है और उसने कहा वह उसी पिच पर बल्लेबाजी करना चाहता है।

श्रीधर ने अपनी किताब में आगे लिखा कि, विराट ने इसके बाद कहा, मैं चाहता हूं कि यह खतरनाक हो और मैं चाहता हूं कि रघु अपनी पूरी गति से मुझे इस खतरनाक पिच पर गेंदबाजी करें।

श्रीधर ने आगे कहा कि विराट ने हमेशा खुद को ऐसी कठिन परिस्थितियों में डाला है और कोशिश करता है कि वह उससे निकल जाए। वह हर बार ऐसा करता है। वह अपने टैलेंट को खुद तराश रहा था और मानसिक तौर पर मजबूत हो रहा था।

Advertisement