T20I टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाने वाले आवेश खान अब टेस्ट क्रिकेट खेलना का सपना देख रहे हैं! - क्रिकट्रैकर हिंदी

T20I टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाने वाले आवेश खान अब टेस्ट क्रिकेट खेलना का सपना देख रहे हैं!

रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में आवेश ने अब तक 7 मुकबालों में 17.08 की शानदार औसत से कुल 36 विकेट चटकाए हैं।

Avesh Khan
Avesh Khan. (Photo Source: Getty Images)

साल 2023 की शुरुआत टीम इंडिया ने शानदार अंदाज में की है। भारत ने अब तक श्रीलंका और न्यूजीलैंड दोनों को लिमिटेड ओवर्स सीरीज में मात दी है। इसके साथ ही हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ी की गैरमौजूदगी में T20I फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी और वहां वो सीरीज जीतने में भी कामयाब रहे थे।

कोहली और रोहित के अलावा कुछ और खिलाड़ी भी थे जो किसी न किसी वजह से टीम T20I सीरीज के दौरान टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे। जहां तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण बाहर थे, वहीं टीम इंडिया के उभरते हुए स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज को न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बाद आराम दिया गया था।

लेकिन एक खिलाड़ी जिसकी भारतीय टीम में एंट्री शानदार अंदाज में हुई थी, लेकिन वो लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं, वो हैं अवेश खान। आवेश खान बीमारी के कारण एशिया कप में कुछ मैचों से बाहर रहे थे , उसके बाद से बाद वह टीम से बाहर ही चल रहे हैं और अब तक T20I टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। टीम इंडिया के लिए उन्होंने आखिरी ODI मैच अक्टूबर 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था।

टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहते हैं आवेश खान

इसी बीच अपनी वापसी को लेकर आवेश खान ने बड़ा बयान दिया है। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए आवेश खान ने कहा कि, वो इस बात से काफी दुखी हैं कि वो बीमारी की वजह से टीम से बाहर हुए। मैं भारत के लिए लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में खेल चुका हूं अब मेरा लक्ष्य भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह को पक्का करना है और इसके लिए मैं लगातार कड़ी मेहनत कर रहा हूं।

इसके बाद उन्होंने आगे कहा कि, मैं 2 बार टीम से अंदर और बाहर जा चुका हूं। लोग इस बात को लेकर अंदाजा लगाते हैं कि मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा था, क्योंकि कुछ मौकों पर मैं काफी महंगा साबित हुआ था। लेकिन आज की क्रिकेट में 10 में से 6 बार किसी गेंदबाज का खराब दिन हो सकता है।

मैं इसको लेकर किसी तरह की शिकायत नहीं कर रहा हूं लेकिन यही सच्चाई है। अब मैंने इन सभी बातों को पीछे छोड़ते हुए वर्तमान में रहने का फैसला किया है। जब भी चयन होगा उसी समय होगा, क्योंकि प्रदर्शन करना मेरे हाथ में है ना कि चयन और इसीलिए मैंने इन सभी बातों को लेकर सोचना छोड़ दिया है।

close whatsapp