MI को हराने के बाद मोहित शर्मा का बड़ा बयान, कहा- मैं थोड़ा भाग्यशाली रहा कि इतनी जल्दी 5 विकेट….

मोहित शर्मा ने कहा कि, सूर्यकुमार यादव के विकेट का मतलब था हम खेल में थे।

Advertisement

Mohit Sharma (Image Credit- Twitter)

आईपीएल 2023 के क्वालीफायर 2 मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 69 रनों से हराया। बता दें मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने तीन विकेट खोकर 233 रन बनाए।

Advertisement
Advertisement

गुजरात की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी इस टीम के ओपनर शुभमन गिल ने की। बता दें उन्होंने 60 गेंदों का सामना कर 129 रन बनाए। उनकी इस धमाकेदार पारी की बदलौत ही गुजरात की टीम 233 के स्कोर तक पहुंच सकी। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम 171 रन ही बना सकी।

दरअसल गुजरात की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे मुंबई के खिलाड़ी रन बनाने के लिए परेशान नजर आए। हालांकि मुंबई की लड़खड़ाती हुई पारी को सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने कुछ हद तक संभालने की कोशिश की लेकिन मोहित शर्मा बेहतरीन गेंदबाजी कर अपनी टीम की वापसी करवाई। बता दें मोहित शर्मा ने इस मुकाबले में 10 रन देकर 5 विकेट चटकाए, जिसमें सूर्यकुमार यादव और विष्णु विनोद का विकेट भी शामिल था।

मैं थोड़ा भाग्यशाली था कि इतनी जल्दी पांच विकेट हासिल कर लिए- मोहित शर्मा 

वहीं मैच के बाद मोहित शर्मा ने प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा कि, मैं थोड़ा भाग्यशाली था कि इतनी जल्दी पांच विकेट हासिल कर लिया। बॉल अच्छी तरह से स्किड हो रही थी लेकिन जिस तरह से सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा बल्लेबाजी कर रहे थे मुझे लगा कि मैच हमारे हाथ से फिसल सकता है। तब मैंने योजना बनाई कि मैं सूर्यकुमार यादव के गेंदबाजी करते समय ज्यादा प्रयोग नहीं करूंगा।

इसके साथ ही मोहित शर्मा ने कहा कि, दरअसल हमारी एक मीटिंग हुई जिसमें हमने तय किया कि हमें सूर्या के खिलाफ ज्यादा प्रयोग नहीं करना है क्योंकि इससे उनके लिए चीजें आसान हो जाती है। इसलिए हमने लेंथ गेंद फेकने का तय किया। यहां तक कि अगर हमें छक्के भी पड़ जाएं तो इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि हमें लगा लेंथ गेंद पर शॉट लगाना उनके लिए मुश्किल होता है।

Advertisement