मैं हैरान था कि इंग्लैंड के बल्लेबाज कुलदीप यादव को कैसे नहीं पढ़ सके: जेफ्री बॉयकॉट

जेफ्री बॉयकॉट का मानना है कि इंग्लिश बल्लेबाजों ने मध्यक्रम में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की

Advertisement

Geoffrey Boycott and Kuldeep Yadav (Image Credit- Twitter X)

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत के हाथों मिली 4-1 से करारी हार के बाद महान क्रिकेटर जेफ्री बॉयकॉट (Geoffrey Boycott) ने इंग्लैंड टीम के प्रदर्शन पर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि बेन स्टोक्स की टीम के पास कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की गेंदों का कोई जवाब नहीं था।

Advertisement
Advertisement

आपको बता दें कि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने चार टेस्ट मैचों में 19 विकेट लिए चटकाए और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। धर्मशाला में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में कुलदीप ने पांच विकेट चटकाए थे।

जेफ्री बॉयकॉट ने कहा कि इंग्लिश बल्लेबाजों ने मध्यक्रम में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। उन्होंने कहा कि स्पिनर शुरुआती वक्त में ही परेशान कर सकता है, लेकिन उन्होंने अपने खेल में सुधार नहीं किया, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। उन्होंने यहां तक कहा कि इंटरनेशनल खिलाड़ियों को मुश्किलों से निपटने का रास्ता खोजना चाहिए, लेकिन इंग्लैंड की टीम मध्यक्रम में कभी भी सहज नहीं दिखी।

अच्छा डिफेंस होना बल्लेबाजी का हिस्सा है- जेफ्री बॉयकॉट

जेफ्री बॉयकॉट ने द टेलीग्राफ में अपने कॉलम में लिखा, ‘मैं हैरान था कि उनमें से कितने रिस्ट स्पिनर कुलदीप को नहीं पढ़ सके और सीरीज के अंत तक ऐसा हुआ। एक गेंदबाज आपके लिए कुछ समय के लिए रहस्यमयी हो सकता है, जब आप पहली बार उसका सामना करते हैं। लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बल्लेबाजों को उनसे निपटने का तरीका ढूंढने में सक्षम होना चाहिए। बहुत से लोग कुलदीप के खिलाफ कभी भी सहज नहीं दिखे और ऑफ द पिच उन्हें खेलने की कोशिश करने लगे।’

उन्होंने आगे लिखा कि, ‘वे (अंग्रेजी बल्लेबाज) डिफेंड करने की अपनी क्षमता पर कॉन्फिडेंट नहीं थे। उन्होंने हमेशा अटैक करना चाहा, जो स्पिनर के खिलाफ खतरे से भरा है। घरेलू मैदान पर और पाकिस्तान व न्यूजीलैंड में सपाट पिचों पर हमारे बल्लेबाजों ने खूब मजे किये। मगर भारतीय पिचें थोड़ी अलग रही हैं। इसलिए अच्छा डिफेंस होना बल्लेबाजी का हिस्सा है।

Advertisement