आसिफ अली ने बताया कैसे लिखी उन्होंने जीत की कहानी

मुझे मैच खत्म करने का पूरा विश्वास था, मैंने शोएब मलिक को भी ये ही बोला था- अली।

Advertisement

Asif Ali and Shoaib Malik. (Photo by Alex Davidson/Getty Images)

अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान ने शानदार जीत अपने नाम की, जहां इस जीत के नायक रहे धाकड़ बल्लेबाज आसिफ अली। एक समय पाकिस्तान की टीम हार की ओर जा रही थी, लेकिन आसिफ की तूफानी बल्लेबाजी ने सब कुछ पलट कर रख दिया और टीम के लिए जीत की कहानी लिख दी। वहीं, अब इस बल्लेबाज ने उस ओवर को लेकर अपने विचार साझा किए हैं।

Advertisement
Advertisement

आसिफ अली ने बताई उस ओवर की कहानी

आसिफ अली जब बल्लेबाजी कर रहे थे, तो लग रहा था कि पाकिस्तान के हाथ से ये मैच निकल चुका है। लेकिन फिर इस बल्लेबाज ने 19वें ओवर की शुरुआत शानदार छक्के से की और फिर अली के बल्ले का जादू ऐसा चला कि उन्होंने 4 छक्के जड़कर पूरे मैच को ही खत्म कर दिया। वहीं, इस ओवर को लेकर अब आसिफ ने खुलकर बात की है और गेंदबाज के खिलाफ बनाया गया प्लान बताया है।

*मुझे मैच खत्म करने का पूरा विश्वास था, मैंने शोएब मलिक को भी ये ही बोला था- अली।
*आसिफ अली के मुताबिक उन्होंने खेल के हिसाब से गेंदबाज को टारगेट किया था।
*मुझे पता था मैं करीम जनत के खिलाफ 20 से 25 रन बना लूंगा- आसिफ अली।
*साथ ही अली ने कहा कि जो उन्होंने मलिक को बोला था, वो करके भी दिखाया।

पाकिस्तान ने लगा दी जीत की हैट्रिक

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में पाकिस्तान का जाना पूरी तरह तय हो गया है, जहां टीम ने अफगानिस्तान को हराकर जीत की हैट्रिक लगा दी है। सबसे पहले मैच में टीम ने भारत को हराया था, फिर न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को भी मात दे दी। साथ ही इन तीनों मैचों में पाकिस्तान ने जीत दर्ज लक्ष्य का पीछे करते हुए अपने नाम की। अब टीम को कमजोर टीमों के खिलाफ अपने 2 बचे हुए मैच खेलने हैं।

Advertisement