‘चेन्नई एयरपोर्ट पर मैं रो रहा था, मेरे पास भारत का वीजा तक नहीं था…’- वसीम अकरम ने शेयर की दुखभरी कहानी
इंटरनेशनल क्रिकेट में वसीम अकरम सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं।
अद्यतन - फरवरी 27, 2023 11:48 पूर्वाह्न

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम की गिनती दुनिया के सबसे शानदार गेंदबाजों में की जाती है। उन्होंने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन कर कई मौकों पर टीम को जीत दिलाई है। इस बीच अकरम ने अपने करियर के बुरे दौर को याद करते हुए एक इमोशनल किस्सा सुनाया है। उन्होंने हाल ही में अपनी पहली पत्नी हुमा की बीमारी और निधन को लेकर एक इमोशनल किस्सा शेयर किया।
चेन्नई के लोगों ने मेरी बहुत मदद की थी- वसीम अकरम
वसीम अकरम की पत्नी हुमा अकरम का निधन साल 2009 में 42 साल की उम्र में हार्ट और किडनी से संबंधित गंभीर बीमारी के चलते हुआ था। वसीम अकरम उस क्षण को याद करते हुए अपनी जीवनी Sultan- A Memoir के एक चर्चा के दौरान एक दिल दहला लेने वाली कहानी का जिक्र करते हैं। वसीम अकरम अपनी पत्नी को इलाज के लिए एयर एंबुलेंस की सहायता से लाहौर से सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ हॉस्पिटल ले जा रहे थे।
वसीम अकरम ने स्पोर्टस्टार पर बात करते हुए बताया कि, ‘मैं अपनी लेट वाइफ को लेकर सींगापुर जा रहा था, लेकिन रिफ्यूलिंग के लिए हमें चेन्नई में रूकना पड़ा। मेरी पत्नी उस वक्त बेसुध थी। मैं उस वक्त रो रहा था और चेन्नई के लोगों ने मुझे पहचान लिया था। हमारे पास भारतीय वीजा नहीं था हमारे पास सिर्फ पाकिस्तानी पासपोर्ट था।’
अकरम ने आगे कहा, ‘चेन्नई एयरपोर्ट के सिक्योरिटी फोर्स और ऑफिशियल ने कहा कि मैं वीजा को लेकर चिंता ना करूं और अपनी पत्नी को हॉस्पिटल को लेकर जाऊं। वो वीजा का मामला सुलझा लेंगे। यह वो चीज थी जिसे मैं एक खिलाड़ी और एक इंसान के तौर पर कभी नहीं भूल सकता हूं।’
शानदार रहा है वसीम अकरम का क्रिकेटिंग करियर
वसीम अकरम ने 1984 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था। अकरम ने 19 साल तक पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है। अकरम ने 104 टेस्ट मैचों में 23.62 के औसत के साथ 414 विकेट लिए हैं। वहीं वनडे फॉर्मेट में वह दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अकरम ने 23.52 के औसत से 502 विकेट लिए हैं। आपको बता दें वसीम अकरम 460 मैचों में 23.57 के औसत के साथ 916 विकेट लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज है।