SA vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले एडन मार्करम ने दिया बड़ा ही चौंकाने वाला बयान 

अपने इस प्रदर्शन के बाद उन्होंने नए कोच शुक्री काॅनरेड को खुद को बैक करने के लिए धन्यवाद कहा है। 

Advertisement

Aiden Markram of the Proteas. (Photo by Lee Warren/Gallo Images/Getty Images)

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर है। तो वहीं 28 फरवरी से दोनों टीमों के बीच साउथ अफ्रीका के सुपर स्पोर्ट पार्क में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दूसरी तरफ इस पहले ही टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की टीम, बल्लेबाज एडन मार्करम (115 रन) के बेहतरीन शतक की बदौलत मजबूत स्थिति में पहुंच गई है।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं मैच में अपने इस शानदार पारी के बाद, पिछले कुछ समय से खेल के सबसे बड़े फाॅर्मेट में अपनी खराब फाॅर्म से जूझ रहे एडन मार्करम ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उन्हें बैक करने के लिए वह नए कोच शुक्री काॅनरेड का धन्यवाद करना चाहते हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाने के बाद मार्करम ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि खेल के पहले दिन शतक लगाने के बाद एडन मार्करम ने न्यूज 24 के एक कोट के अनुसार कहा- शतक लगाने के बाद मैं आंसुओं से थोड़ा लड़ रहा था। यह मेरे लिए काफी मायने रखता है, यह काफी उतार-चढ़ाव वाली जर्नी रही है। इस लिए मैं खुश हूं कि ये काम कर गया।

मार्करम ने आगे कहा- जब आप सुपर स्पोर्ट पार्क मैदान पर होते हैं तो जरूर कुछ खास होता है। जब आप जानते हैं कि आपने एक माइल स्टोन अपने घरेलू मैदान और पारिवार वालों के सामने बनाया है तो ये खास होता है। इससे काफी राहत मिली है।

इसके बाद मार्करम ने कोच शुक्री काॅनरेड के लिए कहा- यह बहुत अच्छा है जब एक कोच आपको इस तरह से समर्थन देता है। इस तरह के समर्थन से आपको अतिरिक्त आत्मविश्वास मिलता है। तो वहीं आपको जब ऐसा समर्थन मिलता है तो आप ऐसे समर्थन के साथ न्याय करना चाहते हैं। मैं आभारी हूं कि उन्होंने मेरा समर्थन किया।

Advertisement