श्रीसंत ने केरल क्रिकेट एसोसिएशन पर निशाना साधते हुए अपने विदाई मैच को लेकर किया खुलासा

श्रीसंत ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ 2011 में खेला था।

Advertisement

Sreesanth (Photo by Gareth Copley/Getty Images)

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने इन दिनों सुर्ख़ियों में हैं, हाल ही में श्रीसंत ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है। इस बीच श्रीसंत ने केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) पर निशाना साधते हुए खुलासा किया कि KCA द्वारा उन्हें विदाई मैच खेलने से इनकार कर दिया गया। पूर्व तेज गेंदबाज ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ 2011 में खेला था।

Advertisement
Advertisement

श्रीसंत ने 2021-22 सीजन में नौ साल के लम्बे समय के बाद प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापसी की। उन्होंने शुरुआती मुकाबलों में कुछ विकेट भी हासिल किये  हालांकि उनको बाद के मैचों से बाहर कर दिया गया। श्रीसंत गुजरात के खिलाफ अपने विदाई मैच के लिए केरल की टीम में शामिल होना चाहते थे लेकिन टीम प्रबंधन ने उनको मैच में शामिल करने से साफ इनकार कर दिया।

“मैं रणजी ट्रॉफी में गुजरात के खिलाफ मैच खेलने के लिए उत्सुक था”- श्रीसंत

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने अपने संन्यास की घोषणा के बाद मनोरमा को बताया “मैं गुजरात के खिलाफ रणजी ट्राफी 2021-22 में अपना आखिरी मुकाबला खेलने के लिए उत्सुक था और यह मैंने मैच से पहले हुई बैठक में साफ कर दिया था। मेरे अनुसार मैं एक विदाई मैच का पूरा हकदार था।”

श्रीसंत ने अपने करियर के भविष्य को लेकर बताया कि “मैं किसी भी देश के लिए फ्रेंचाईजी-आधारित क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हूं इसके अलावा मुझे कुछ कोचिंग ऑफर भी मिले हैं। मैं अपने फिल्मी करियर पर भी ध्यान देना चाहता हूं, मेरी पहली तमिल फिल्म अप्रैल में रिलीज होगी। मैंने पहले ही केम्पेगौड़ा 2 नामक कन्नड़ फिल्म में अभिनय किया है।”

तेज गेंदबाज ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2005 में की थी। श्रीसंत ने टीम इंडिया की तरफ से कुल 53 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 75 विकेट हासिल किये हैं। इसके अलावा उन्होंने 2011 विश्व कप में भारतीय टीम की जीत का हिस्सा थे। श्रीसंत पर 2013 में आईपीएल के दौरान फिक्सिंग का आरोप  लगा और उन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

Advertisement