शॉर्ट गेंदों के हमले पर पूछे जाने पर मोहम्मद शमी ने लॉर्ड्स में अपने चौंका देने वाले अर्धशतक की दिलाई याद - क्रिकट्रैकर हिंदी

शॉर्ट गेंदों के हमले पर पूछे जाने पर मोहम्मद शमी ने लॉर्ड्स में अपने चौंका देने वाले अर्धशतक की दिलाई याद

मोहम्मद शमी ने पूर्व कोच रवि शास्त्री के व्यक्तित्व के बारे में कह दी यह बड़ी बात।

Mohammed Shami. (Photo by Zac Goodwin/PA Images via Getty Images)
Mohammed Shami. (Photo by Zac Goodwin/PA Images via Getty Images)

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आधुनिक युग के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं और उनका रिकॉर्ड खेल के सभी फॉर्मेट में अभूतपूर्व है। धारदार गेंदबाजी के अलावा मोहम्मद शमी के पास अच्छी बल्लेबाजी प्रतिभा भी है और उन्होंने कई बार निचलेक्रम में अपनी टीम को महत्वपूर्ण योगदान भी दिया है। आपको बता दें, मोहम्मद शमी ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक दो अर्धशतक जड़े हैं, और खास बात तो ये है यह दोनों अर्धशतक उन्होंने इंग्लैंड की धरती पर बनाये हैं।

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पिछले साल अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी कर सबको हैरान कर दिया था। उन्होंने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से इंग्लैंड के खिलाफ अपना अर्धशतक पूरा किया था। उन्होंने 106वें ओवर में मोइन अली की गेंद पर 92 मीटर के छक्के के साथ टेस्ट क्रिकेट में अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया था। बता दें, मोहम्मद शमी ने अपना पहला अर्धशतक (51) इंग्लैंड के 2014 दौरे के दौरान नॉटिंघम में जड़ा था और अंत में यह टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।

जब मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को धोया था

मोहम्मद शमी ने दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 56 रन बनाये और साथ ही जसप्रीत बुमराह (34*) के साथ 75 से अधिक रनों की साझेदारी की भी थी। मोहम्मद शमी की आक्रामक बल्लेबाजी ने टीम इंडिया को यह टेस्ट मैच 151 रनों से जीतने में मदद की थी। भारत फिलहाल उस पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है, और इस साल इंग्लैंड दौरे पर वह पांचवा और अंतिम टेस्ट मुकाबला खेलेगा। यह टेस्ट मैच कोविड-19 के कारण रद्द कर दिया गया था।

India.com से बातचीत में मोहम्मद शमी ने लॉर्ड्स में अपने अर्धशतक को याद करते हुए बताया कि वह शॉर्ट बॉल से कभी भी नहीं डरते है जैसा कई लोग सोचते है, बल्कि वह तो इस चुनौती का मजा लेते है। मोहम्मद शमी ने कहा वह हमेशा अपनी बल्लेबाजी का आनंद लेते है और वह हमेशा ही बल्ले से जितना संभव हो सके योगदान देने और टीम की मदद करने की कोशिश करते है।

भारत के सुपरस्टार गेंदबाज ने आगे कहा अगर वह शॉर्ट गेंद से डरते तो वह लॉर्ड्स में कभी अर्धशतक नहीं बना पाते। इसलिए वह शॉर्ट गेंदों के बारे में ज्यादा नहीं सोचते है।

31 वर्षीय गेंदबाज ने भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री के बारे में कहा कि वह बातचीत करने में काफी जोरदार किस्म के इंसान है और वह ड्रेसिंग रूम में ठीक वैसे ही बात करते हैं जैसे वह कमेंट्री बॉक्स में बोलते हैं। शमी ने कहा रवि शास्त्री में जरा सी भी नकारात्मकता नहीं है, और उनकी सकारात्मकता ने टीम इंडिया को बहुत प्रभावित किया, जिससे वह काफी प्रभावित थे।

close whatsapp