'रोज सुबह पांच बजे उठकर ट्रेनिंग करने जाता था'- हार्दिक ने बताया कैसे गुजरे पिछले सात महीने - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘रोज सुबह पांच बजे उठकर ट्रेनिंग करने जाता था’- हार्दिक ने बताया कैसे गुजरे पिछले सात महीने

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में हार्दिक पांड्या ने 12 गेंदों पर नाबाद 31 रन बनाए।

Hardik Pandya
Hardik Pandya. (Photo Source: Getty Images)

हार्दिक पांड्या ने क्रिकेट के मैदान पर एक सफल वापसी करने के लिए अपने बलिदान और मेहनत के बारे में बात की है। स्टार ऑलराउंडर ने पिछले साल नवंबर में आईसीसी टी 20 विश्व कप 2021 के समापन के बाद खेल से अनिश्चितकालीन ब्रेक लिया था और कहा था कि इस दौरान वो अपनी फिटनेस पर काम करेंगे।

अपने ठीक होने की प्रक्रिया के बारे में बात करते हुए हार्दिक ने कहा कि वह रोजाना सुबह 5 बजे उठते थे। उसी समय, बड़ौदा क्रिकेटर ने यह भी कहा कि उस कठिन समय के दौरान कई आलोचकों ने कहा था कि उनका करियर अब खत्म हो चुका है। हालांकि उन्होंने इन सब बातों को नजरअंदाज किया और अपनी प्रक्रिया पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहे थे।

सुबह पांच बजे उठकर प्रैक्टिस करते थे हार्दिक

BCCI TV से बातचीत के दौरान हार्दिक पांड्या ने कहा कि, “मेरे वापसी करने से पहले मेरे बारे में काफी कुछ कहा गया था। मेरे लिए यह उनको जवाब देने जैसा नहीं था। मैंने जिस प्रक्रिया का पालन किया, उस पर मुझे गर्व था, कोई नहीं जानता कि छह महीने की छुट्टी के दौरान मैंने क्या किया।”

उन्होंने आगे कहा कि, “मैं पांच बजे उठकर ट्रेनिंग करता था और यह सुनिश्चित करता था कि शाम चार बजे से ट्रेनिंग से पहले मैं भरपूर आराम करूं। चार महीनों तक मैं रोज रात 9:30 बजे तक सो जाता था। मैंने कई तरह का त्याग किया, लेकिन मेरे लिए वह लड़ाई जरूरी थी, जो मैंने आईपीएल से पहले लड़ी। एक क्रिकेटर के रूप में उसके नतीजे देखना मेरे लिए और सुखद था।”

यहां देखिए हार्दिक का वो वीडियो

हार्दिक ने अंततः आईपीएल 2022 में शानदार वापसी की, जहां उन्होंने न केवल नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस की कप्तानी की, बल्कि बल्ले और गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन भी किया। उन्होंने 15 मैचों में 487 रन और आठ विकेट लिए। इसके साथ ही उन्होंने अपनी कप्तानी में पहले ही सीजन में गुजरात टाइटंस को आईपीएल चैंपियन बनाया।

close whatsapp