जब पाकिस्तान की साजिश का बुरी तरह शिकार हुए थे सौरव गांगुली; शोएब अख्तर ने बयां की कहानी

शोएब अख्तर द्वारा फेंकी गई तेज गेंद की चपेट में आने के बाद सौरव गांगुली को तुरंत मैदान छोड़ना पड़ा था।

Advertisement

Sourav Ganguly and Shoaib Akhtar (Image Source: Twitter)

शोएब अख्तर को क्रिकेट जगत के सबसे तेज और खतरनाक गेंदबाजों में से एक माना जाता है, और उन्होंने अपने करियर के दौरान अपनी खौफनाक तेज गति वाली गेंदबाजी से न केवल स्टंप्स को ध्वस्त किया, बल्कि कई बल्लेबाजों को चोट भी पहुंचाई, और उन्ही में से एक सौरव गांगुली है।

Advertisement
Advertisement

एक बार पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली भी पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज की गति का शिकार हुए थे। दरअसल, शोएब अख्तर ने साल 1999 में मोहाली में खेले गए भारत बनाम पाकिस्तान वनडे मैच के दौरान अपनी शॉर्ट गेंद से सौरव गांगुली की पसलियों को चोटिल कर दिया था।

जब पाकिस्तान की साजिश का बुरी तरह शिकार हुए थे सौरव गांगुली

अख्तर द्वारा फेंकी गई शॉर्ट लेंथ की तेज गेंद की चपेट में आने के बाद गांगुली को तुरंत मैदान छोड़ना पड़ा था। हालांकि, यह पाकिस्तान की सोची-समझी साजिश थी, जिसका खुलासा पूर्व तेज गेंदबाज ने अब किया है। रावलपिंडी एक्सप्रेस ने खुलासा किया कि मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बैठक में, उन्हें भारतीय बल्लेबाजों के सिर और पसलियों को निशाना बनाने का निर्देश दिया गया था, और सौरव गांगुली भी उन्ही में से एक थे।

शोएब अख्तर ने स्टार स्पोर्ट्स की फ्रेनमीजसीरीज पर वीरेंद्र सहवाग से बात करते हुए कहा: मैं हमेशा बल्लेबाज के सिर और पसलियों को निशाना बनाने की कोशिश करता था। हमने सौरव गांगुली की पसलियों को अपना निशाना बनाने का फैसला किया था। दरअसल, हमारी टीम बैठक में ही यह तय हो गया था कि मैं किस तरह से बल्लेबाजों को हिट करने की कोशिश करूंगा। मैंने बैठक के दौरान के पूछा,  ‘क्या मैं उन्हें आउट नहीं कर सकता?’ लेकिन टीम प्रबंधन ने कहा, ‘नहीं। आपके पास बहुत गति है। आप बस बल्लेबाजों को हिट करने की कोशिश करें और हम विकेटों का ध्यान रखेंगे।’”

इस खुलासे के बाद वीरेंद्र सहवाग ने कहा, “मुझे यकीन है कि गांगुली इस इंटरव्यू को सुन रहे होंगे।” जिस पर शोएब अख्तर ने कहा कि वह गांगुली को पहले ही ये सब बता चुके हैं।

यहां देखिए वीडियो –

 

Advertisement