टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमी-फाइनल मुकाबले में मैथ्य वेड के कैच को छोड़ने के बाद किस दर्द से गुजरे थे हसन अली अब किया बयां

हसन अली ने बताया जब वह रो रहे थे तब शोएब मालिक उनके पास आए और कहा: "तुम एक शेर हो और तुम्हे गिरना नहीं चाहिए"।

Advertisement

Hasan Ali drops the catch of Matthew Wade. (Photo by Alex Davidson/Getty Images)

पाकिस्तान का आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में शानदार प्रदर्शन रहा। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने सुपर-12 में एक भी मैच ना गंवाते हुए सेमी-फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन वे ऑस्ट्रेलिया को मात देने में नाकामयाब रहे और उनका टी20 विश्व कप 2021 में शुरुआती शानदार प्रदर्शन व्यर्थ गया।

Advertisement
Advertisement

दरअसल, पाकिस्तान की आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के दूसरे सेमी-फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार की सबसे बड़ी वजहों में से एक उनके तेज गेंदबज हसन अली थे। उन्होंने शाहीन शाह अफरीदी के एक ओवर में ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज मैथ्यू वेड का कैच गिरा दिया था, जिसकी भारी कीमत पाकिस्तान क्रिकेट टीम को सेमी-फाइनल मैच में हार के साथ चुकानी पड़ी।

मैथ्यू वेड का कैच छूटना था बेहद दर्दनाक

हसन अली से कैच छूटने के बाद मैथ्यू वेड ने लगातार तीन गेंदों पर छक्के जड़े और 175 रनों का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 6 गेंदे शेष रहते ही पांच विकेट से जीत दिला दी। इस ओवर में शाहीन अफरीदी ने 22 रन लुटाए थे, और इस तरह पाकिस्तान का टी-20 वर्ल्ड कप 2021 जीतने का सपना चूर-चूर हुआ था। जिसके बाद पाकिस्तानी प्रशंसकों ने हसन अली की जमकर खिंचाई की थी।

उस घटना पर पहली बार बात करते हुए हसन अली ने क्रिकेट पाकिस्तान को बताया: “यह मेरे करियर का सबसे कठिन क्षण था और मेरे लिए इसे भूलना काफी मुश्किल था। मैंने यह बात अब तक किसी को नहीं बताई लेकिन मुझे दो दिन नींद नहीं आई, मेरी पत्नी मेरे साथ थी और वह भी तनाव में थी क्योंकि मैं सो नहीं पा रहा था। मैं शांत बैठा रहता था क्योंकि मेरे द्वारा गिरा हुआ कैच लगातार मेरे दिमाग में आ रहा था। लेकिन बांग्लादेश दौरे के दौरान, मैंने खुद से कहा कि मुझे आगे बढ़ना चाहिए।”

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने यह भी खुलासा किया कि कैसे वह और शाहीन अफरीदी ऑस्ट्रेलिया से मैच हारने के बाद रो रहे थे, लेकिन शोएब मलिक और सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के समर्थन ने उन्हें उस कठिन पल से बहार आने में मदद की। उन्होंने बताया अब वह उस मुश्किल दौर से आगे बढ़ चुके हैं।

Advertisement