श्रेयस अय्यर क्यों रोते हुए गए थे ड्रेसिंग रूम के अंदर? - क्रिकट्रैकर हिंदी

श्रेयस अय्यर क्यों रोते हुए गए थे ड्रेसिंग रूम के अंदर?

चोट लगने के बाद में रोते हुए ड्रेसिंग रूम के अंदर गया था- अय्यर।

Shreyas Iyer. (Photo Source: Getty Images)
Shreyas Iyer. (Photo Source: Getty Images)

किसी भी खिलाड़ी के लिए अपनी शानदार फॉर्म के दौरान चोट के कारण बाहर हो जाना किसी बुरे सपने जैसा होता है। ऐसा ही कुछ टीम इंडिया के शानदार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के साथ हो चुका है, लेकिन अब अय्यर अपनी चोट से उबर चुके हैं और शानदार वापसी की तैयारी में हैं। इस बीच उन्होंने अपने चोट लगने के बाद के पल को लोगों के साथ शेयर किया है।

आखिर क्यों रोने लग गए थे श्रेयस अय्यर?

इस साल मार्च महीने में इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर थी। इस दौरान एक वनडे मैच में फील्डिंग के समय श्रेयस अय्यर को कंधे में गंभीर चोट लगी थी, जिसके बाद से ही अय्यर क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे थे और IPL का पहला फेज भी नहीं खेल पाए थे। लेकिन अब वो 19 सितंबर से शुरू होने जा रहे आईपीएल के दूसरे फेज में वापसी करेंगे। वहीं, इससे पहले इस स्टालिश बल्लेबाज ने बताया है कि चोट लगने के बाद क्या हुआ था।

*चोट लगने के बाद मैं रोते हुए ड्रेसिंग रूम के अंदर गया था- अय्यर।
*मुझे ये यकीन करने में समय लग गया था कि कंधे का ऑपरेशन होगा- श्रेयस अय्यर।
*चोट से पहले मैं काफी शानदार फॉर्म में था- श्रेयस।

टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर भी बोले श्रेयस

17 अक्टूबर से ICC टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होनी है, जिसके लिए कई देशों ने अपनी टीमों के नाम का ऐलान कर दिया है। इस बीच चोट के बाद वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर ने भी फटाफट क्रिकेट के महाकुंभ को लेकर बयान दिया है।

*आईपीएल और टी-20 वर्ल्ड कप के लिए मैं उत्साहित हूं।
*’मेरे लिए अब कोई भी दिन रेस्ट डे नहीं है और मैं टी-20 टीम में जगह बनाना चाहता हूं’।
*मैं किसी और खिलाड़ी से अपनी तुलना नहीं करता- अय्यर।
*अय्यर के मुताबिक उनका पिछला प्रदर्शन काफी शानदार रहा है।

close whatsapp