रिकी पोंटिंग ने किया खुलासा, कौन हो सकता है ऑस्ट्रेलिया का अगला वनडे कप्तान

टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा है कि अगर पैट कमिंस को वनडे टीम का कप्तान भी बना दिया जाता है तो उन्हें इससे कोई हैरानी नहीं होगी।

Advertisement

Ricky Ponting. (Photo by Visionhaus/Corbis via Getty Images)

जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम भारत के खिलाफ तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज के लिए अपनी पूरी तैयारी कर चुकी है, वहीं दूसरी ओर वनडे टीम को अभी भी अपने कप्तान का नाम नियुक्त करना है। बता दें, हाल ही में आरोन फिंच ने वनडे कप्तानी के पद से इस्तीफा दे दिया है।

Advertisement
Advertisement

फिंच के इस्तीफा देने के बाद तमाम लोगों का नाम कप्तानी के लिए सामने आ रहा है। इसी के साथ टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा है कि अगर पैट कमिंस को वनडे टीम का कप्तान भी बना दिया जाता है तो उन्हें इससे कोई हैरानी नहीं होगी।

बता दें, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे हैं। रिकी पोंटिंग का मानना है कि कमिंस वनडे टीम की कप्तानी भी काफी अच्छी तरह से कर सकते हैं। उनके मुताबिक भले ही टी-20 प्रारूप में पैट कमिंस का प्रदर्शन इतना अच्छा ना रहा हो लेकिन वनडे प्रारूप में उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की है।

द ICC रिव्यू में पोंटिंग ने संजना गणेशन से कहा कि, ‘मुझे लगता है कि पैट कमिंस को यह भूमिका निभाने को मिलने वाली है। मुझे मालूम है कि उन्होंने पिछले कुछ समय से ज्यादा वनडे मुकाबले नहीं खेले हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में वो लगातार मुकाबले खेल रहे हैं और वर्कलोड को ये तेज गेंदबाज ज्यादा नहीं बढ़ाना चाहता।

बोर्ड भी यही चाहती होगी कि आने वाले टेस्ट मुकाबलों के लिए कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड 100% फिट रहें। लेकिन बात साफ है कि अगर कमिंस को कप्तान नियुक्त किया जाता है तो मुझे बिल्कुल भी हैरानी नहीं होगी।’

डेविड वार्नर को कप्तानी देने के फैसले पर रिकी पोंटिंग ने कही ये बात

बता दें, 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मुकाबले में डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ के ऊपर कप्तानी बैन लगाया गया था। जहां एक तरफ स्मिथ के ऊपर यह बयान 2 साल के लिए लगा था वहीं वार्नर के ऊपर कप्तानी का लाइफटाइम बैन लगा हुआ था। ऐसा इसलिए क्योंकि इन दोनों को गेंद के साथ छेड़छाड़ करने का दोषी पाया गया था।

डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ को लेकर रिकी पोंटिंग ने आगे कहा कि, ‘स्टीव स्मिथ अब टेस्ट टीम की उपकप्तानी कर रहे हैं, इसका मतलब है कि जब भी पैट कमिंस किसी टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे तो स्मिथ उस सीरीज में टीम की कप्तानी करेंगे।

मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है कि स्टीव स्मिथ इस तरीके से टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगे लेकिन मुझे चिंता डेविड वार्नर की है। मैं यह नहीं कह रहा कि आप उन्हें कप्तान बना दीजिए लेकिन कम से कम इस बारे में आप सब बात कर सकते हैं।’

Advertisement