एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मेरी टीम में तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव दोनों रहेंगे: संदीप पाटिल

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा चुकी टी-20 सीरीज में तिलक वर्मा ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।

Advertisement

Tilak Varma, Sandeep Patil and Suryakumar Yadav (Pic Source-Twitter)

भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के प्रदर्शन से काफी खुश है। उनके मुताबिक वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा चुकी टी-20 सीरीज में तिलक वर्मा ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। इसी को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी संदीप पाटिल ने भी अपना पक्ष रखा है और उनका मानना है कि आगामी एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप 2023 की भारतीय टीम में तिलक वर्मा को जरूर शामिल किया जाना चाहिए।

Advertisement
Advertisement

रवि शास्त्री के मुताबिक तिलक वर्मा की बल्लेबाजी को देखकर वो काफी खुश है। रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स को बताया कि, ‘ मैं तिलक वर्मा की बल्लेबाजी से काफी खुश हूं। जैसे पहले नंबर पांच पर युवराज सिंह और उससे पहले सुरेश रैना बल्लेबाजी करते थे वैसे ही बाएं हाथ के बल्लेबाजों में मैं तिलक वर्मा को टीम में देख रहा हूं। संदीप पाटिल और एमएसके प्रसाद चयनकर्ता के रूप में पहले कार्य कर चुके हैं और अगर मैं चयनकर्ता होता तो इस समय के फॉर्म को देखकर उन्हें टीम में शामिल जरूर करता।’

इस समय वो काफी युवा है लेकिन उन्होंने सभी बॉक्स को टिक किया है: रवि शास्त्री

रवि शास्त्री ने आगे कहा कि, ‘पिछले 3 महीने में जिस तरीके से तिलक वर्मा ने बल्लेबाजी की है, चाहे वो मुंबई इंडियंस के लिए हो या भारतीय टीम के लिए, उन्होंने दबाव में काफी अच्छी तरह से खेला है। उन्होंने विरोधी टीम के गेंदबाजों के खिलाफ कड़ा प्रहार भी किया है।

इस समय वो काफी युवा है लेकिन उन्होंने सभी बॉक्स को टिक किया है। शॉट सिलेक्शन की बात की जाए तो उनके पास कई तरीके के शॉट हैं। मैं उनको काफी करीब से देख रहा हूं क्योंकि इस समय उनकी सभी लोग जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। तिलक वर्मा को यह बात पता है कि किस परिस्थिति में कैसे बल्लेबाजी करना है और मेरे लिए यह सबसे महत्वपूर्ण बात है।’

संदीप पाटिल ने भी तिलक वर्मा की जमकर प्रशंसा की

पूर्व भारतीय खिलाड़ी संदीप पाटिल ने कहा कि, ‘मैं एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप की भारतीय प्लेइंग XI में तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव को देखना चाहूंगा। इन दोनों के टीम में रहने से बाकी खिलाड़ियों को भी काफी अच्छा लगेगा और उनके ऊपर से दबाव भी कम हो जाएगा। बाकी खिलाड़ियों का पता नहीं लेकिन तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव दोनों मेरी टीम में जरूर रहेंगे।’

Advertisement