केविन पीटरसन ने भारत के अगले टेस्ट कप्तान के लिए सुझाए दो नाम, एक की उम्र महज 24 साल - क्रिकट्रैकर हिंदी

केविन पीटरसन ने भारत के अगले टेस्ट कप्तान के लिए सुझाए दो नाम, एक की उम्र महज 24 साल

कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के फैसले से पीटरसन बिल्कुल भी हैरान नहीं हुए।

Kevin Pietersen
Kevin Pietersen. (Photo by Brown/Popperfoto/Popperfoto via Getty Images)

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने रोहित शर्मा को भारतीय टेस्ट टीम का अगला कप्तान बनाने का समर्थन किया है। विराट कोहली द्वारा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में हार के बाद पद छोड़ने का फैसला करने के बाद टेस्ट कप्तानी का पद खाली है। शर्मा को पहले से ही सफेद गेंद के प्रारूप का कप्तान बनाया गया है और कई क्रिकेट पंडितों का मानना है कि उन्हें टेस्ट टीम का कमान भी सौंपना चाहिए।

हालांकि, रोहित वर्तमान में हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे हैं और इसी वजह से वह दक्षिण अफ्रीका दौरे से भी बाहर हैं। उन्होंने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में टी-20 प्रारूप की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली, जहां मेन इन ब्लू ने कीवी टीम को 3-0 से हराया। वहीं अफ्रीका दौरे से पहले उन्हें एकदिवसीय टीम का भी कप्तान बनाया गया था और साथ ही में टेस्ट टीम का उप-कप्तान भी बनाया गया था।

इस बीच इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान केविन पीटरसन ने कहा कि, “आप काफी भाग्यशाली हैं कि आपके पास इतने सारे विकल्प हैं। लेकिन मैं अभी रोहित शर्मा के साथ ही रहना चाहूंगा, क्योंकि वह शानदार लीडर हैं। मुंबई इंडियंस के साथ हमने देखा है, वह काफी सही तरीके से फैसले लेते हैं। हालांकि, मेरी दिलचस्पी राहुल द्रविड़ को बतौर कोच देखने की है, क्या वह इन युवा खिलाड़ियों के साथ टीम को आगे बढ़ा सकते हैं।” पीटरसन का कहना है कि वह केएल राहुल की बजाय ऋषभ पंत को उप-कप्तानी देना चाहेंगे।

विराट कोहली को लेकर पीटरसन ने दिया बड़ा बयान

वहीं विराट कोहली को लेकर केविन पीटरसन ने कहा कि विराट कोहली एक एंटरटेनर हैं, किसी भी खिलाड़ी के लिए बायो बबल में रहना मुश्किल होता है। साथ ही में उन्होंने ये भी बताया कि कैसे कप्तानी की वजह से आपकी व्यक्तिगत जीवन पर असर पड़ता है और उसे प्रभावित करता है।

पीटरसन ने कहा कि विराट कोहली एक एंटरटेनर हैं, किसी भी खिलाड़ी के लिए बायो बबल में रहना मुश्किल होता है। ये सिर्फ उनपर ही नहीं उनके परिवार वालों पर भी बीतता है। इस बायो-बबल ने विराट कोहली से उनके करियर के करीब दो साल छीन लिए हैं। मुझे उनके इस फैसले से थोड़ी सी भी हैरानी नहीं हुई।

close whatsapp