आखिर कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने के समय क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और पैट कमिंस के बीच हुई क्या बातचीत!

पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में कप्तानी करने वाले 47वें खिलाड़ी बनेंगे।

Advertisement

Pat Cummins and Tim Paine. (Photo Source: Getty Images)

ऑस्ट्रेलियाई टीम को उस समय बड़ा झटका लगा जब एशेज 2021-22 की टीम का ऐलान होने के बाद टिम पेन को अश्लील चैट प्रकरण के चलते अपनी कप्तानी से इस्तीफा देना पड़ा। जिसके बाद टीम के नए कप्तान की खोज काफी तेजी के साथ शुरू कर दी गई थी। इस दौरान कई खिलाड़ियों के नामों को लेकर अगले ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान के रूप में चर्चा देखने को मिली। जिसके बाद अंत में तेज गेंदबाज पैट कमिंस को कप्तान के तौर पर नियुक्त कर दिया गया।

Advertisement
Advertisement

पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में कप्तानी करने वाले 47वें खिलाड़ी बनेंगे। कमिंस को कप्तान बनाए जाने से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और उनके बीच एक मीटिंग भी हुई थी, जिसमें उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपे जाने से पहले यदि कुछ बताना था तो उसके लिए यह मीटिंग रखी गई थी। इस मीटिंग को लेकर पैट कमिंस ने कहा कि उनसे कुछ सवाल पूछे गए लेकिन वह सभी जानकारी इसको लेकर नहीं बताना चाहते हैं। हालांकि कमिंस ने यह जरूर कहा कि उनके और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच काफी अच्छी बातों पर चर्चा हुई।

सभी मीटिंग के बाद काफी खुस थे

कमिंस ने एबीसी स्पोर्ट के साथ बातचीत करते हुए कहा कि, जी हां वहां पर मुझसे कुछ सवाल जरूर पूछे गए मैं उन सभी की जानकारी आपके साथ साझा नहीं कर सकता हूं। हमने कई चीजों पर बात की और सभी इस दौरान काफी खुश भी दिखाई दे रहे थे।

जहां पैट कमिंस को ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का अगला कप्तान नियुक्त किया गया है वहीं उपकप्तान के तौर पर स्टीव स्मिथ को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। जो इससे पहले साल 2018 में बॉल टेम्परिंग कांड के चलते अपनी कप्तानी को गंवा चुके हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहला एशेज टेस्ट मैच 8 दिसंबर को ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में खेलना है।

टिम पेन ने कप्तानी से इस्तीफा देने के दौरान यह कहा थी कि वह बतौर खिलाड़ी आगामी एशेज टेस्ट सीरीज में खेलने के लिए तैयार हैं। लेकिन अब उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य को कारण बताते हुए क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक लेने का ऐलान कर दिया। जिसके बाद एशेज में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी को लेकर अब जॉस इंग्लिश का नाम सबसे आगे चल रहा है।

Advertisement