क्या खिलाड़ियों के जल्द संन्यास लेने के पीछे का कारण है व्यस्त शेड्यूल? जाने रवि शास्त्री ने क्या कहा

आप द्विपक्षीय क्रिकेट कम खेले और वर्ल्ड कप के लिए टीमों को तैयार करें। इससे वर्ल्ड कप का भी सम्मान बढ़ेगा और लोगों को भी मुकाबले देखने में मजा आएगा: रवि शास्त्री

Advertisement

Ravi Shastri. (Photo by Adam Davy/PA Images via Getty Images

भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि टी-20 क्रिकेट में द्विपक्षीय सीरीज को कम करना चाहिए। उनके मुताबिक हालिया समय में टी-20 मुकाबले और सीरीज ज्यादा खेले जा रहे हैं जिससे सभी टीमों का शेड्यूल काफी व्यस्त हो गया है। खिलाड़ियों और अधिकारियों के ऊपर मुकाबलों को लेकर काफी बोझ बढ़ता जा रहा है।

Advertisement
Advertisement

बता दें, हाल ही में इंग्लैंड के बेहतरीन ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया। स्टोक्स ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 19 जुलाई को अपना आखिरी वनडे मुकाबले खेला। स्टोक्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में पोस्ट करते हुए संन्यास के पीछे का कारण व्यस्त शेड्यूल को बताया था। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि लगातार और रोज क्रिकेट खेलना उनके लिए काफी मुश्किल होता जा रहा है और अब उनका शरीर भी इतना क्रिकेट खेलने के लिए उनका साथ नहीं दे रहा है।

आप द्विपक्षीय क्रिकेट कम खेले और वर्ल्ड कप के लिए टीमों को तैयार करें: रवि शास्त्री

यही नहीं ICC FTP 2023-2027 के शेड्यूल के मुताबिक, सभी टीमों को उस समय में ज्यादा से ज्यादा टी-20 क्रिकेट खेलना होगा। इससे उनको बड़े पैमाने में कमर्शियल लाभ मिलेगा। शेड्यूल के मुताबिक 5 टी-20 मुकाबलों की 15 सीरीज खेली जाएंगी, जिसमें से 9 में भारतीय टीम शामिल है।

टेलीग्राफ स्पोर्ट के वॉनी और टफर्स पॉडकास्ट पर बोलते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि, ‘ इस समय और आने वाले समय में भी जितने टी-20 क्रिकेट की द्विपक्षीय सीरीज हो रही है उसे लेकर सावधानी बरतनी होगी। ऐसी बहुत सी फ्रेंचाइजी क्रिकेट है जिसे बढ़ावा दिया जा सकता है। फिर चाहे वो भारत हो या पाकिस्तान या वेस्टइंडीज हो या कोई और देश। आप द्विपक्षीय क्रिकेट कम खेले और वर्ल्ड कप के लिए टीमों को तैयार करें। इससे वर्ल्ड कप का भी सम्मान बढ़ेगा और लोगों को भी मुकाबले देखने में मजा आएगा।

ऐसा जरूर करें वरना 10 साल में टेस्ट क्रिकेट का अंत हो जाएगा: रवि शास्त्री

मुझे लगता है कि दो स्तरों में टेस्ट क्रिकेट खेलने चाहिए वर्ना 10 सालों के बाद इसका अंत हो जाएगा। आपको 6 टीमें टॉप पर चाहिए होती है और फिर दूसरे में 6 टीमें। इसके बाद आप क्वालिफाई करते हैं।

आपको सभी टीमों को बराबर से मुकाबले खिलाने चाहिए सिर्फ एक फॉर्मेट के पीछे नहीं पड़ना चाहिए। अगर सभी टीमों को आपस में बराबरी से सभी फॉर्मेट के मुकाबले खिलाएंगे तब ही तीनों फॉर्मेट जीवित रहेंगे।

Advertisement