टेस्ट क्रिकेट में रिद्धिमान साहा की जल्द ही वापसी चाहते हैं सौरव गांगुली, WTC फाइनल से पहले दिया बड़ा बयान

रिद्धिमान साहा ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।

Advertisement

Wridhiman Saha Sourav Ganguly (Photo Source: Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 जून से 11 जून के बीच इंग्लैंड के ओवल में खेला जाएगा। WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम की घोषणा पहले ही हो चुकी है। ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी टीम से बाहर चल रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

वहीं केएल राहुल WTC फाइनल स्क्वॉड का हिस्सा थे, लेकिन आईपीएल 2023 के दौरान चोटिल होकर वह टीम से बाहर हो चुके हैं। अब इशान किशन को WTC फाइनल स्क्वॉड में केएल राहुल की जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना गया है।

WTC फाइनल में केएस भरत और इशान किशन विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल है। इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी सौरव गांगुली ने टेस्ट फॉर्मेट में रिद्धिमान साहा की वापसी की इच्छा जाहिर की है।

उसे ज्यादा मौके नहीं मिले- सौरव गांगुली

भारतीय खिलाड़ी रिद्धिमान साहा ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 2021 में खेला था। साल 2015 से लेकर 2019 तक साहा टेस्ट स्क्वॉड में टीम इंडिया के महत्वपूर्ण खिलाड़ी थे। टेस्ट करियर में रिद्धिमान साहा ने अब तक भारत के लिए 40 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29.41 की औसत से 1353 रन बनाए हैं। इसमें तीन शतक भी शामिल है।

रिद्धिमान साहा को लेकर सौरव गांगुली ने इंडिया टुडे पर बात करते हुए कहा, ‘मुझे बहुत खुश मिलेगी अगर उसे मौका मिलेगा। यह सब चयनकर्ताओं के ऊपर है। जब भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती तब केएस भरत वहां थे। रिद्धिमान साहा ने पहले दो टेस्ट मैच खेले थे, लेकिन तब ऋषभ पंत वहां थे इसलिए उन्हें मौका नहीं मिला। लेकिन यह सब चयनकर्ताओं के ऊपर है।’

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को लेकर सौरव गांगुली का कहना है कि वह चाहते हैं कि भारत जीते, लेकिन इस वक्त चीजें 50-50 लग रही है। सौरव गांगुली ने आगे बात करते हुए कहा, ‘मैं चाहता हूं कि मैच अच्छा रहे मुझे नहीं पता कौन जीतेगा। मैं वहां रहूंगा, मैं चाहता हूं भारत मैच जीते। लेकिन अभी यह 50-50 है।’

Advertisement