क्रिस्टिआनो रोनाल्डो का दिमाग खंगालने की चाहत रखते हैं विराट कोहली

विराट कोहली आईपीएल के मौजूदा सीजन में बतौर खिलाड़ी खेल रहे हैं।

Advertisement

Virat Kohli and Cristiano Ronaldo (Photo Source: Twitter)

विराट कोहली टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ चुके हैं, आईपीएल 2022 में भी वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ओर से बतौर खिलाड़ी उतर रहे हैं. टीम की कमान फाफ डुप्लेसी के पास है। टी20 लीग के मौजूदा सीजन की बात की जाए तो राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अब तक 2 मुकाबले खेले हैं। जहां एक में उन्हें जीत मिली है वहीं एक मैच में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है।

Advertisement
Advertisement

इस बीच आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया है जहां विराट कोहली पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डो के बारे में बात कर रहे हैं। दरअसल पोस्ट किए गए वीडियो में फोटोशूट के लिए तैयार होने के दौरान विराट कोहली से कुछ सवाल पूछे गए। कोहली से पूछे गए सवालों में से एक यह था कि अगर वह एक दिन अपने पसंदीदा एथलीट रोनाल्डो के रूप में जागते हैं तो वह क्या करेंगे, जिस पर उन्होंने क्रिस्टिआनो रोनाल्डो का नाम लिया।

विराट ने अपने जीवन के सबसे यादगार और दिल तोड़ने वाले हार के बारे में बताया

विराट कोहली का मानना है कि यह रोनाल्डो की अविश्वसनीय मानसिक शक्ति है जिसने उन्हें अपने क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ में से एक बनने में मदद की है। कोहली ने कहा कि, “क्रिस्टियानो रोनाल्डो! (जब उनसे उनके पसंदीदा एथलीट के बारे में पूछा गया) तो मैं अपने दिमाग का स्कैन करूंगा [अगर वह रोनाल्डो होंगे] और देखें कि वह सारी मानसिक शक्ति कहां से आती है।”

हर खिलाड़ी को अपने जीवन में कभी न कभी दिल दहला देने वाले पलों का सामना करना पड़ता है और ऐसा ही कुछ विराट कोहली के साथ भी हुआ। 33 वर्षीय ने दो ऐसे करीबी मैच के बारे में बात की, जिनका वह हिस्सा था जिसे वो अभी तक नहीं भूल पाए हैं। विराट कोहली के लिए आईपीएल 2016 का सीजन काफी शानदार रहा था, जहां उन्होंने सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए ऑरेंज कैप हासिल की थी, उस सीजन उन्होंने 973 रन बनाए, जिसमें चार शतक भी शामिल थे। हालांकि उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

उन्हें लगता है कि तमाम कोशिशों के बाद भी उन्हें बहुत बुरा लगा जब वह सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फाइनल में अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। दूसरा उदाहरण, जैसा कि उन्हें याद है, 2016 का टी20 विश्व कप है। वह उस वर्ष टूर्नामेंट के खिलाड़ी थे, लेकिन जब भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल हार गया और उस हार से भी विराट का दिल टूटा था।

Advertisement