मैं केएल राहुल को यही सलाह देना चाहूंगा कि वो थोड़े समय के लिए क्रिकेट से आराम ले और…: के श्रीकांत ने दिया बड़ा बयान
भारतीय टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का फॉर्म इस समय काफी खराब चल रहा है।
अद्यतन - फरवरी 22, 2023 4:07 अपराह्न

भारतीय टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का फॉर्म इस समय काफी खराब चल रहा है। ना तो वो अपने घर में रन बना पा रहे हैं और ना ही विदेशी जमीन पर। तमाम लोग उनके इस निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर काफी टिप्पणी कर रहे हैं। बता दें, इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मुकाबलों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज 2023 खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले भारत अपने नाम कर चुका है और अब तीसरा मैच इंदौर में 1 मार्च से शुरू होगा।
शुरुआती दो टेस्ट मुकाबलों की बात की जाए तो केएल राहुल का बल्ला इसमें भी खामोश रहा। तमाम लोगों का कहना है कि राहुल को थोड़े समय के लिए क्रिकेट से आराम ले लेना चाहिए। अब इसी को लेकर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और पूर्व BCCI मुख्य चयनकर्ता कृष्णमाचारी श्रीकांत ने अपना पक्ष रखा है। श्रीकांत का भी यही कहना है कि अगर उनकी राहुल से बात होती तो वो यही कहते कि आप थोड़े समय के लिए क्रिकेट से ब्रेक ले लीजिए और उसके बाद जबरदस्त वापसी कीजिए।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने यह बात साफ कर दी है कि भले ही राहुल इस समय अपने बेहतरीन फॉर्म में नहीं है लेकिन उसके बावजूद वो उनका साथ देंगे क्योंकि सलामी बल्लेबाज काफी अच्छे खिलाड़ी हैं और उनके पास काफी अलग-अलग तरीके के शॉट्स हैं। हालांकि चयनकर्ताओं ने राहुल को अब बचें हुए दो टेस्ट मुकाबलों में टीम की उपकप्तानी से हटा दिया है।
मैं राहुल का बहुत बड़ा दीवाना हूं और उन्हें रोल्स रॉयस राहुल बुलाता हूं: के श्रीकांत
के श्रीकांत ने द टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि, ‘केएल राहुल के क्लास का मैं बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। यही नहीं मैं उन्हें रोल्स रॉयस राहुल कहता हूं। फिलहाल उनके साथ चीजें सही नहीं चल रही है। अगर मैं चयनकर्ताओं का चेयरमैन होता तो मैं उनके पास जाता और कहता कि आप थोड़े समय के लिए ब्रेक ले लीजिए।’
पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि, ‘लेकिन मैं पूरी इज्जत के साथ यह कहना चाहूंगा कि अब शुभमन गिल के खेलने का समय आ गया है। वो इस समय शानदार फॉर्म में है और ऐसे खिलाड़ी को रोकना अच्छी बात नहीं है।’
केएल राहुल की बल्लेबाजी की गलतियों को बताते हुए श्रीकांत ने आगे कहा कि, ‘मुझे नहीं लगता कि राहुल की बल्लेबाजी में इस समय कोई गलती है। वो मानसिक रूप से इस समय काफी थके हुए हैं और उन्हें आराम की पूरी जरूरत है। मुझे पूरा भरोसा है कि वो जबरदस्त वापसी करेंगे।’