IPL 2022: टिम डेविड के हाथों टी नटराजन की पिटाई होते देख पूर्व क्रिकेटर हुए निराश - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: टिम डेविड के हाथों टी नटराजन की पिटाई होते देख पूर्व क्रिकेटर हुए निराश

टिम डेविड ने बटोरी तारीफें, तो वहीं टी नटराजन को मिली पूर्व क्रिकेटरों से हमदर्दी!

T Natarajan. (Photo Source: IPL/BCCI)
T Natarajan. (Photo Source: IPL/BCCI)

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच 17 मई को खेले गए आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 65वें मैच में टिम डेविड ने टी नटराजन की जमकर धुनाई की। हालांकि, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने अंत में यह मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ तीन रनों से जीत लिया।

लेकिन इस रोमांचक मुकाबले में टी नटराजन की पिटाई होते देख पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैथ्यू हेडन और पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर बिल्कुल खुश नहीं थे। हालांकि, दोनों दिग्गज टिम डेविड की आक्रामक बल्लेबाजी देख बेहद खुश थे, लेकिन जहां तक टी नटराजन का सवाल है, वे भारतीय तेज गेंदबाज की चाल को विफल होते देख निराश थे, क्योंकि यह भारत के लिए अच्छे संकेत नहीं थे।

टिम डेविड ने बटोरी तारीफें, तो वहीं टी नटराजन को मिली हमदर्दी

इस मैच में टिम डेविड टी नटराजन पर जमकर बरस पड़े,  क्योंकि दाएं-हाथ के बल्लेबाज ने भारतीय गेंदबाज के खिलाफ चार छक्के लगाए और उनके स्पेल के दौरान 26 रन चुराए। इस मैच में टिम डेविड ने 18 गेंदों में 46 रन बनाए, जो जीत के लिए 193 रनों का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस (MI) के लिए  कम पड़ गए। आपको बता दें, बाएं-हाथ के तेज गेंदबाज ने इस सीजन में 11 मैचों में 9.44 रन प्रति ओवर की इकॉनमी से 18 विकेट चटकाएं हैं।

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा: “यह मुकाबला एक ऐसे मोड़ पर पहुंच गया था, जहां आपको पसीना आ रहा था, और इसके साथ ही आप हंस और रो एक-साथ रहे थे। यह एक रोमांचक और धड़कने रोक देने वाला आखिरी ओवर था। जब टिम डेविड बड़े-बड़े शॉट खेल रहे थे, तो हम सभी को बहुत मजा आ रहा था, लेकिन वहीं दूसरी ओर भारत के लिए थोड़ी चिंता भी हो रही थी, क्योंकि इतने बेहतरीन यॉर्कर गेंदबाज नटराजन घुटने के चारों ओर फुल-टॉस फेंकने के बावजूत पिटे जा रहे थे।”

जबकि मैथ्यू हेडन ने कहा: “अगर मैं बल्लेबाजी कर रहा होता तो शायद 26 रन तो नहीं लेकिन कम से कम 12-13 जरूर बटोर लेता। विशाल को फुल टॉस गेंद पर ऐसे बड़े-बड़े शॉट खेलते देखना अविश्वसनीय था।”

 

 

close whatsapp