मैं भारत दौरे पर एश्टन एगर को दूसरे स्पिन विकल्प के तौर पर रखूंगा- पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच का बयान 

नाथन लियोन भारत दौरे पर प्रमुख स्पिनर होंगे पर लेहमैन को लगता है कि एश्टन एगर भी प्रभाव डाल सकते हैं।

Advertisement

Darren Lehmann, Australian coach looks on. (Photo by Scott Barbour/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कोच डेरन लेहमैन ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वह भारत के खिलाफ आगामी दौरे के लिए एश्टन एगर को दूसरे स्पिन गेंदबाज के विकल्प के तौर पर देखना चाहते हैं।

Advertisement
Advertisement

नाथन लियोन भारत के खिलाफ स्पिन गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे पर लेहमैन को लगता है कि एश्टन वैसा ही प्रभाव डाल सकते हैं जैसे 2017 भारत दौरे पर स्टीव ओ’कीफ ने डाला था। गौरतलब है कि स्टीव ने उस साल पुणे टेस्ट में 12 विकेट निकाल भारत को हराने में ऑस्ट्रेलिया की मदद की थी।

बता दें कि साल 2013 से 2018 तक कंगारू टीम की कोचिंग कमान संभाल चुके डेरन लेहमैन को लगता है कि भारत दौरे पर स्पिन के लिए मददगार पिचों पर फिंगर स्पिनर गेम चेंजर की भूमिका में होंगे। बता दें कि भारत के खिलाफ दौरे के लिए एश्टन एगर व नाथन लियोन के अलावा टोड मर्फी और माइकल मिचेल स्वेपसन भी ऑस्ट्रेलियाई स्पिन विभाग में शामिल है।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच का बड़ा बयान

बता दें कि डेरन लेहमैन ने ऑस्ट्रेलिया के रेडियो स्टेशन SENQ से बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया है। लेहमैन ने कहा, मैं फिंगर स्पिनरों को खिलाने के पक्ष में हूं। उनकी गेंदें हवा में तेजी से निकलती है और कुछ गेंद स्पिन होती हैं और कुछ नहीं। कभी-कभी लेग स्पिनर को अधिक घुमाव मिलता है।

लेहमैन ने आगे कहा, शायद इसलिए वे (ऑस्ट्रेलिया) फिंगर स्पिनर की तरफ देख रहे हैं। हमने 2017 में ऐसा किया था स्टीव ओ’कीफ ने भारत को बोल्ड आउट करने में हमारी मदद की थी और हमने जीत हासिल की थी। इसलिए मैं एश्टन एगर जैसे किसी खिलाड़ी को देख रहा हूं, दूसरे स्पिनर के रूप में, जो थोड़ी बल्लेबाजी भी करता है।

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम:

पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशाने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन और डेविड वार्नर।

Advertisement