“मैं कभी उसको टीम में नहीं लेता… न बॉलिंग आती है….न बैटिंग….”- सैम करन को लेकर बोले पूर्व भारतीय क्रिकेटर

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में सैम करन ने लिए दो विकेट।

Advertisement

Sam Curran (Photo Source: IPL/BCCO)

मौजूदा IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) सीजन पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए अब तक निराशाजनक रहा है। नियमित कप्तान शिखर धवन के चोट के कारण पिछले कुछ मैचों में नहीं खेल रहे हैं, ऐसे में इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर सैम करन टीम की कमान संभाले रहे हैं और पिछले कुछ मैचों से टीम का नेतृत्व कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

हाल ही में, गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपना पिछला मुकाबला हारने के बाद पंजाब किंग्स को सीजन की छठी हार का सामना करना पड़ा। कार्यवाहक कप्तान सैम करन की टीम ने पहली पारी में कुल 142 रन बनाए और दूसरी पारी में इस टोटल को डिफेंड करने में असफल रहे।

वीरेंद्र सहवाग ने लगाई सैम करन की क्लास

इस मैच में PBKS के कप्तान करन ने 19 गेंदों में 20 रन बनाए और दो ओवर में एक विकेट लिया और इस दौरान 18 रन दिए। उन्होंने करन की क्लास लगाते हुए कहा कि वह किसी काम के नहीं, क्योंकि ना तो पूरी बैटिंग करते हैं और ना ही बॉलिंग।

सहवाग ने क्रिकबज पर चर्चा के दौरान कहा, ”मैं अगर होता तो सैम करन को टीम में ही नहीं लेता। ना बैटिंग ऑलराउंडर और ना बॉलिंग ऑलराउंडर। क्योंकि वह प्लेयर किसी काम का नहीं है जो थोड़ी बैटिंग और थोड़ी बॉलिंग करे। या तो बैटिंग करो पूरी। बैटिंग से मैच जिताओ। या बॉलिंग करो पूरी। बॉलिंग से मैच जिताओ। थोड़ा-थोड़ा वाला मेरी समझ में नहीं आता। या तो बुलसाइ मारो या मेरी तरह चारों खराब करो।”

वहीं गुजरात से मैच हारने के बाद PBKS के कप्तान सैम करन ने कहा कि, पंजाब ने 10-15 रन कम बनाए, जो निर्णायक रहे। उन्होंने कहा, ”मुझे ऐसा लगता है कि 10-15 कम बने। गेंदबाजी में हमने शानदार किया। टीम ने जो प्रतिबद्धता और लड़ाई दिखाई वो अद्भुत थी। हालांकि, यह पर्याप्त नहीं थी। उनकी टीम में कुछ वर्ल्ड क्लास स्पिनर हैं और साई किशोर ने वाकई शानदार गेंदबाजी की, इसका श्रेय उन्हें जाता है। 160 से ऊपर का स्कोर हासिल करना होता लेकिन फिर भी हमने कड़ी टक्कर दी।”

Advertisement