संजू सैमसन अपना अच्छा फॉर्म गलत शॉट सिलेक्शन से खराब कर रहे: इयान बिशप

संजू सैमसन RCB के खिलाफ पिछले मुकाबले में 21 गेंदों में 27 रनों की छोटी पारी खेलकर पवेलियन लौट गए थे।

Advertisement

Sanju Samson & Ian Bishop (Photo Source: Twitter)

पूर्व वेस्टइंडीज क्रिकेटर और कॉमेंटेटर इयान बिशप ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को लेकर अपनी बात रखी है। उनकी माने तो संजू सैमसन अपनी अंतरराष्ट्रीय वापसी पर खुद ही पानी फेर दे रहे हैं। सैमसन ने अभी तक इस सीजन में आठ मुकाबलों में 228 रन बनाए हैं लेकिन उनका फॉर्म हर मैच में बरकरार नहीं रहा है, जिसकी वजह से बिशप को ये लगता है कि वो भारतीय टीम में आने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर वापसी नहीं कर पाएंगे।

Advertisement
Advertisement

विकेटकीपर को लेकर इस दौड़ में कई लोग हैं जो भारतीय टीम में आना चाहते हैं और सैमसन अपने प्रदर्शन में लगातार-उतार चढ़ाव के चलते टीम में वापसी नहीं कर पाएंगे। उनको अपना प्रदर्शन सभी को दिखाना होगा।

संजू ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बेहतरीन 46 रन की नाबाद पारी खेली थी लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ वो बस 21 गेंदो में 27 रन ही बना पाए और श्रीलंकाई स्पिनर वानिन्दु हसरंगा के हाथों अपना विकेट गंवा बैठे।

गलत शॉट चयन संजू को भारी पड़ रहा है

इयान बिशप ने कहा कि संजू अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं लेकिन उन्होंने खुद ही अपने अच्छे फॉर्म को खराब शॉट सिलेक्शन से बेकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि, संजू सैमसन बहुत ही अच्छे खिलाड़ी हैं उनके पास अनुभव भी है और खेलने की कला भी लेकिन इस गलती की वजह से वो भारतीय टीम में वापसी नहीं कर पाएंगे।

बिशप ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के शो टी-20 टाइम आउट में बताया कि, संजू अपना अच्छा फॉर्म और निरंतर रन बनाने का अच्छा मौका दोनों ही खराब कर रहे है। उनको अपनी टीम को संभालना चाहिए जब टीम के ओपनर जोस बटलर जल्द आउट हो जाए।

उन्होंने आगे कहा कि, ‘ऐसी बात नहीं है कि संजू अपने फॉर्म में नहीं है। लेकिन बैंगलोर के खिलाफ हुए मुकाबले में सिर्फ मुकाबला दो टीमों का नहीं बल्कि संजू और हसरंगा का भी था। संजू चाहते तो हसरंगा को आराम से खेल सकते थे लेकिन वो गलत शॉट खेल बैठे और आउट हो गए। मैं काफी समय से संजू का फैन रहा हूं लेकिन यही कहना चाहूंगा कि संजू अपने अच्छे फॉर्म को गलत शॉर्ट सिलेक्शन से खराब कर रहा है।

Advertisement